छन्नी से पिया वरुण धवन को निहारती दिखीं नताशा की आंखें, Mrs Dhawan की हिन्दुस्तानी परिधान ने जीता फैंस का दिल
मुंबई: देशभर में रविवार यानि 24 अक्टूबर को करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं ने उपवास रख कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। इस खास दिन को बी-टाउन हसीनाओं ने भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया। बी-टाउन की में कई ऐशी हसीनाएं भी हैं जिन्होंने इस बार अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया। इस लिस्ट में नताशा दलाल का नाम भी शामिल है। नताशा दलाल ने खास अंदाज में अपने एक्टर पति वरुण धवन के साथ पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें वरुण ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।

लुक की बात करें तो नताशा शरारा सूट में खूबसूरत लग रही हैं। नताशा ने अपने लुक को लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से कंप्लीट किया है। नताशा की सादगी फैंस को काफी भा रही हैं। वहीं वरुण कुर्ता पजामे में नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में कपल एक-साथ पोज देते दिख रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में नताशा छन्नी से पिया वरुण के दीदार करती दिख रही हैं। करवा चौथ के मौके पर शेयर की गई तस्वीरों में वरुण और नताशा का प्यार देखते ही बन रहा है।

वरुण ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मून प्लीज। सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं। कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं थीं। काम की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही कृति सेनन के साथ भेड़िया में नजर आएंगे। इसके अलावा वह नीतू कपूर,अनिल कपूर के साथ फिल्म जुग जुग जीयो में दिखेंगे।