बॉलीवुड

The Kapil Sharma Show वाले किकू शारदा कभी नौकरी की तलाश में दर दर भटकने को थे मजबूर,आज बन चुके है करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक,जीते है बेहद ही लक्ज़री लाइफस्टाइल

“The Kapil Sharma Show” आज के समय में टीवी इंडस्ट्री का सबसे पोपुलर ज्यादा कॉमेडी शो बन चूका है। हर वर्ग के लोग इस शो को बड़े ही चाव से देखते है। बेहद ज्यादा पसंद करते है | कपिल शर्मा के शो में कपिल के साथ साथ सभी स्टार कास्ट अपने शानदार कॉमेडी से लोगो का खूब मनोरंजन भी करते है।


आज हम बात करने जा रहे है, कपिल शर्मा के शो के फेमस  को स्टार कीकू शारदा के बारे में जो की आज के समय में टीवी इंडस्ट्री के एक बेहद ही ज्यादा मशहूर अभिनेता बन चुके है। अपने शानदार कॉमिक अंदाज से कीकू शारदा लोगो के बीच काफी ज्यादा पोपुलर भी हो चुके है। शो में बच्चा यादव के किरदार से किकू काफी ज्यादा लोकप्रिय भी हुए है |

टीवी एक्टर किकू शारदा का जन्म 14 फरवरी 1975 में जोधपुर में ही हुआ था। 46 साल के हो चुके अब किकू शारदा आज जिस मुकाम को हांसिल किये है वह उसे हांसिल करने में इन्होने अपने जीवन में काफी ज्यादा संघर्ष किया है। तब  जाकर आज किकू टेलीविज़न जगत का एक जाना माना चेहरा बने है| किकू शारदा कपिल शर्मा शो के साथ काफी लम्बे समय से जुड़े भी हुए है। वही कपिल शर्मा के शो से जुड़ने से पहले किकू शारदा नौकरी की तलाश में इधर उधर काफी ज्यादा भटका भी करते थे। पर आज किकू शारदा एक्टिंग जगत में काफी नाम और शोहरत  तो कमा चुके है। आज ये बेहद ही आलिशान जिंदगी जीते है और करोड़ों रुपये के मालिक तक बन चुके है|

किकू शारदा को एक्टिंग करियर में काफी सफलता हांसिल भी हुई है। इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में टीवी शो हातिम से ही की थी। इस शो में किकू शारदा के रोल को बेहद ही ज्यादा पसंद किया गया था। बच्चे तो इनके दीवाने ही हो गये थे। इसके बाद किकू शारदा को टीवी के कई प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हो गये और इसके बाद इन्हें कॉमेडी सीरियल FIR में भी देखा गया। इस शो में भी किकू को दर्शकों ने बेहद ज्यादा प्यार दिया |

बता दे मौजूदा समय में किकू शारदा कुल सम्पत्ति 19 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही ये बेहद ही आलिशान घर में अपने परिवार के साथ रहते है। इन्हें लक्ज़री गाड़ियों का भी बेहद शौक ह। इनके पास कई महंगी गाड़ियाँ भी है। वही आज के समय में किकू शारदा कपिल शर्मा शो में एक एपिसोड करने के लिए करीब 7 लाख रुपए की तगड़ी फीस लेते है। लोगो का खूब मनोरंजन करते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *