फेसबुक ठप्प जकरबर्ग को बड़ा नुकसान, 6 घण्टे में गंवाए 600 करोड़ डॉलर, जाने क्यों बंद पड़ा Facebook

Facebook Outage: सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी के स्टॉक में 4.9 फीसदी की बहुत बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जबकि सितंबर मध्य से ही करीब 15 फीसदी की गिरावट भी देखी गई है। सोमवार को स्टॉक में हुई बदलाव के बाद जकरबर्ग की facebook 12 हजार 160 करोड़ डॉलर पर आ गई है.

नई दिल्ली. 6 घण्टे के लिए ठप्प हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) और एक विह्सलब्लोअर (Whistleblower) के खुलासों ने कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को 600 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा अनुसार करीब 4,47,34,83,00,000 रुपये) का नुकसान भी पहुंचाया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कुछ ही घंटों की इस परेशानी के दौरान अमीरों की सूची में भी जकरबर्ग एक पायदान फिसलकर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से एक स्थान नीचे भी आ गए हैं।

13 सितंबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने आंतरिक दस्तावेजों के कैश पर आधारित स्टोरीज की एक सीरीज की भी शुरुआत की थी। इसमें खुलासा किया गया था कि फेसबुक अपने प्रोडक्ट्स की खामियों के बारे में भी जानता है। इन खामियों में युवतियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव और 6 जनवरी को हुए कैपिटल हिल दंगों के बारे में गलत जानकारी जैसी चीजें भी शामिल हैं। इन खुलासों के बाद सरकारी अधिकारी भी इस ओर सतर्क हुए और सोमवार को ब्हिसलब्लोअर ने अपनी पहचान भी सार्वजनिक भी कर दी।

लंबे समय तक बंद रहे तीनों प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की सेवाएं सोमवार रात वैश्चिक स्तर पर ठप्पनभी हो गईं। जिसके चलते भारत सहित दुनिया के हजारों उपयोगकर्ताओं को इन डिजिटल मंचों का इस्तेमाल करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। इंस्टाग्राम और मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का स्वामित्व भी फेसबुक के पास ही है। यह दिक्कत भारतीय समयानुसार रात करीब नौ बजे ही शुरू हुई। उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि वे तीनों मंचों में किसी का भी इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *