गैजेट

बाइक पर खराब हो सकता है iPhone का कैमरा, Apple की यूजर्स को सलाह

बहुत सारे बाइक राइडर्स सफर के दौरान अपने स्मार्टफोन को माउंट तक कर लेते हैं, ताकि वो मैप्स या किसी दूसरे फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर पाएं। हालांकि एप्पल ने ऐसा करने वाले आईफोन यूजर्स को भी चेतावनी दी है। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल पर आईफोन माउंट करने से फोन का कैमरा आसानी से खराब हो सकता है। कंपनी ने अपनी फोरम पोस्ट में कहा कि, बाइक के वाइब्रेशन से आईफोन कैमरा में दिए गए दो खास फीचर- OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन ) और क्लोज्ड लूप ऑटो फोकस बहुत ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।


क्या है आईफोन कैमरा के ये दो फीचर

कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर लिखा, अगर आप फोटो लेते समय गलती से कैमरा हिला देते हैं, तो तस्वीर बहुत ब्लर हो सकती है। इससे बचने के लिए कई iPhone मॉडल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन भी (OIS) होता है। OIS का काम है कि, गलती से हाथ हिल भी गया, तब भी तस्वीर साफ आए। दरअसल, OIS के जरिए जाइरोस्कोप सेंसर पता लगा लेता है कि कैमरा थोड़ा हिल गया है। फोटो को ब्लर को कम करने के लिए लेंस में हाथ की दिशा में ही मूव भी करता है।

मोटरसाइकिल पर कैसे खराब होगा आईफोन कैमरा?

Apple ने बताया कि आईफोन में OIS और क्लोज्ड-लूप AF सिस्टम ड्यूरेबिलिटी के लिए ही डिज़ाइन किए गए हैं। लेकिन, लंबे समय तक वाइब्रेशन से इन फीचर्स की परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा प्रभावित हो सकती है, जिससे तस्वीरें और वीडियो की क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब हो सकती है। कंपनी ने बताया कि वाइब्रेशन-डिम्पिंग माउंट का इस्तेमाल करके वाइब्रेशन को बहुत हद तक कम किया जा सकता है, लेकिन अपने आईफोन को अपनी मोटरसाइकिल पर बिल्कुल भी माउंट नहीं करना यही सबसे अच्छा है।

यह फीचर इस तरह काम करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *