जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं ‘अनुपमा’ सीरियल के 7 कलाकार
आजकल स्टार प्लस पर प्रसारित सीरियल अनुपमा टीआरपी के मामले में सभी धारावाहिकों में सबसे ऊपर बहुत ज्यादा चल रहा है जिसकी वजह है लोगों में इसकी बढ़ती लोकप्रियता। बीते कुछ महीनों से इस सीरियल को लोगों का लगातार प्यार भी मिल रहा है जिसकी वजह से इसने अपने सभी मुकाबले वाले सीरियलों को बहुत दूर पछाड़ दिया है। सीरियल की इस कामयाबी के बाद से लोगों के बीच इसके कलाकारों के बारे में भी जानने की बहुत ज्यादा इच्छा हो रही है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे इस धारावाहिक से जुड़े कलाकारों के बारे में।
इस सीरियल में हमें अनुपमा का मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आ रही है अभिनेत्री रूपाली गांगुली। अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की हुई भी है और अपना ग्रेजुएशन भी होटल मैनेजमेंट विषय मे ही किया है।
2) सुधांशु पांडे (वनराज)
सीरियल में अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभाने वाले अभिनेता का नाम सुधांशु पांडे है। बता दें की सुधांशु पांडे ने अपनी पढ़ाई सैनिक स्कूल से पूरी की हुए है और उनके लिए कैरियर की पहली पसंद फौज थी परंतु बाद में वह एक्टिंग लाइन में ही आ गए।
3) मदालसा शर्मा (काव्या)
बॉलीवुड के हार्ट थ्रॉब अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा इस सीरियल में नकारात्मक किरदार में नजर आती हुई दिखाई दे रही है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन अंग्रेजी साहित्य से पूरी कि है।
4) आशीष मल्होत्रा (परितोष)
सीरियल में परितोष का किरदार निभा रहे अभिनेता आशीष मल्होत्रा ने निजी जिंदगी के बीबीए की डिग्री हासिल की है। जिसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफी और एक्टिंग लाइन में आने का अपना फैसला किया।
5) निधि शाह (किंजल)
सीरियल में किंजल का किरदार अदा करने वाली निधि शाह ने अपनी ग्रेजुएल्शन कॉमर्स विषय से पास की है और साथ ही उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया हुआ है।
6) रूषद राणा (अनिरुद्ध)
सीरियल अनुपमा में काव्या के पहले पति अनिरुद्ध का किरदार निभाने वाले रूशद राणा ने फिलोसिफी विषय से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है। एक्टर के साथ साथ वे एक बेहतरीन फोटोग्राफर भी है।
7) तसनीम शेख (राखी दवे)
अभिनेत्री तसनीम शेख ने इस सीरियल में राखी दवे का किरदार अदा भी किया है। वही उन्होंने निजी जिंदगी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुए है। वहीं फिल्मी दुनिया में आने से पहले तसनीम आयुर्वेद और नेचरोपैथी को आगे बढ़ाना चाहती थी।