बॉलीवुड

राज कुंद्रा के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उसकी माँ पर गिरी गाज, तीन दिन में जवाब दाखिल करने का समय

Delhi: फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर ओयसिस वेलनेस सेंटर घोटाले में पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को चिनहट कोतवाली में तैनात दरोगा नोटिस तामील कराने के लिए मुम्बई स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचा था। अभिनेत्री के गैरहाजिर होने पर उनके मैनेजर को नोटिस दी गई है।

क्या है मामला?

एडीसीपी पूर्वी सै. कासिम आब्दी के मुताबिक 19 जून 2020 को ज्योत्सना ने ओयसिस कम्पनी की निदेशक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनकी मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ एक करोड़ 69 लाख हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया था। कम्पनी से जुड़े विनय भसीन, आशा, पूनम झा और अनामिका चतुर्वेदी भी आरोपी थे।ज्योत्सना का दावा था कि फ्रेंचाइजी के लिए करोड़ों रुपये लेने के बाद उन्हें दोयम दर्जे के उत्पाद महंगे दामों में बेचे गए थे।

विभूतिखंड कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे की विवेचना चिनहट पुलिस कर रही है। एडीसीपी के मुताबिक मंगलवार को बीबीडी चौकी इंचार्ज अजय शुक्ल को मुम्बई भेजा गया था। फिल्म अभिनेत्री के नहीं मिलने पर उनके मैनेजर को नोटिस दिया गया है। इसका जवाब तीन दिन के भीतर दिया जाना है।

मुकदमे में आरोपी बनाए गए किराण बाबा को भी पूछताछ का नोटिस दरोगा ने दिया है।बीबीडी चौकी इंचार्ज अजय शुक्ल को मुम्बई भेजा गया था। फिल्म अभिनेत्री के नहीं मिलने पर उनके मैनेजर को नोटिस दिया गया है। इसका जवाब तीन दिन के भीतर दिया जाना है। मुकदमे में आरोपी बनाए गए किराण बाबा को भी पूछताछ का नोटिस दरोगा ने दिया है।

इन सवालों का मांगा गया जवाब

ओयसिस वेलनेस सेंटर से कब से जुड़ी हैं? धोखाधड़ी के आरोपों पर आपका क्या पक्ष है? वेलनेस सेंटर के निदेशक पद से खुद को अलग क्यों किया था?फ्रेंचाइजी को दोयम दर्जें का सामान दिए जाने की जानकारी थी या नहीं?

राज कुंद्रा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पॉर्न फिल्में बनाए जाने के केस में जेल में बंद है। राज की जमानत याचिका भी बार-बार खारिज की जा रही है। राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। राज की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी ने घर से बाहर निकलना बंद किया है।

एक्ट्रेस को कहीं भी नहीं देखा गया है। इसी बीच शिल्पा की मुसिबत बढ़ती हुई नज़र आ रही है। खबरों की मानें तो आयोसिस वेलनेस सेंटर मामले में लखनऊ पुलिस ने शिल्पा शेट्टी को नोटिस भेजा है।वेलनेस सेंटर के नाम पर हुई करोड़ों की ठगी के मामले में लखनऊ पुलिस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंची। लेकिन शिल्पा घ पर मौजूद नहीं थीं।

राज की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज में शिल्पा शेट्टी निदेशक थी, साथ ही जिस अकाउंट में पोर्नोग्राफी बिजनेस से पैसा आ रहा था उसे शिल्पा शेट्टी भी इस्तेमाल कर रही थीं.इसी कारण से इस मामले में अभी तक शिल्पा को क्लीन चिट नहीं मिली है।

सेबी ने क्या कहा

सेबी की ओर से जारी आदेश के अनुसार उनपर कुल मिलाकर 3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जिसका भुगतान उन्हें संयुक्त रूप से करना है। शिल्पा और राज वियान इंडस्ट्रीज के प्रवर्तक हैं। नियामक ने यह आदेश सितंबर, 2013 से दिसंबर, 2015 के दौरान की गई जांच के बाद दिया है। सेबी ने इन इकाइयों की भेदिया कारोबार प्रतिबंध नियमों के उल्लंघन के लिए जांच की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *