बॉलीवुड

राजीव ने तलाक की खबरों के बीच धूमधाम से मनाया पत्नी चारू असोपा का बर्थडे

राजीव ने तलाक की खबरों के बीच धूमधाम से मनाया पत्नी चारू असोपा का बर्थडे

चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच ब्रेकअप,शादी, प्रेग्नेंसी यहां तक कि तलाक की खबरे भी आप सभी ने बहुत सुनी है ,लोगो को समझ ही नहीं आ रहा है की आखिर इन दोनो के बीच चल क्या रहा है?दोनों के इस तरह के उलझे हुए रिश्ते से लोग बहुत कंफ्यूज हो चुके हैं। कभी दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं, तो कभी किसिंग सीन देते हुए photoz शेयर करते है और लोगो को कन्फ्यूज कर देते हैं। आपको बता देते ही की दोनों एक दूसरे से तलाक भी डिक्लेयर कर चुके हैं।

पर अचानक से फिर दोनो साथ में नजर आए और सभी को कन्फ्यूज कर दिया कि आखिर ये चक्कर क्या हैं ।आपको बता देते है की रिश्ते के टूटने की कगार में पहुंच जाने के बाद राजीव ने चारू असोफा का बर्थडे सेलिब्रेट करके उनके इस दिन को बहुत स्पेशल बना दिया, अपने जन्मदिन की फोट्ज शेयर करते हुए चारू ने पति को आभार दीया है।इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए चारू असोपा ने कैप्शन देते हुए लिखा-”शुक्रिया राजीव सेन. दिन शानदार रहा। मेरे जन्मदिन को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद।”

सोशल मीडिया में शेयर की गई फोटोज में साफ नजर आ रहा है कि राजीव सेन अपनी पत्नी और बेटी जियाना के साथ पोज दे रहे हैं। कभी वो पत्नी के हाथों में हाथ डाले तो कभी बेटी को कंधे पर उठाए नजर आ रहे हैं। इस तरह की photoz देखकर लोग बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूज हो चुके हैं इन फोटोज को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों के बीच कोई मतभेद ही नही था । दोनो के बीच सिर्फ प्यार नजर आ रहा हैं। जिसे देखते हुए यूजर्स ने बड़े ही मजेदार कॉमेंट किए हैं।

एक यूजर ने लिखा- खुदा की कसम, आप दोनों का समझ नहीं आता मुझे..

दूसरे ने लिखा- इनका लफडा़ ही समझ नहीं आता यार..कभी तलाक कभी पैचअप..असोपा ने इतने स्टेटमेंट दिए इन न्यूज फिर क्यों जरूरत पड़ी राजीव की..एक फैसले पर रहो।

एक ने लिखा- ये कैसा तमाशा है…तलाक लेते हैं फिर साथ आते हैं…वाह. ..बड़े लोग बड़े नखरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *