देश दुनिया

कपल ने अपनी जिंदगी की जमा-पूंजी लगाकर एक फार्महाउस ख़रीदा, उसकी दीवार के पीछे से जो निकला उसके बाद उन्हें घर छोड़ना पड़ा

क्या आप कभी सोच सकते हैं, कि जिस घर में आप रह रहे हैं उसकी दीवारों में से आवाज आने लगे तो आप पर क्या बीतेगी। कोई अपनी सारी जमा-पूंजी एक घर में लगा दे और उसका अंजाम कुछ अलग हो तो क्या होगा।

सोशल मीडिया पर एक कपल ने अपने साथ हुए धोखे की घटना लोगों के साथ शेयर की. इस कपल ने अपनी जिंदगी की जमा-पूंजी लगाकर एक फार्महाउस ख़रीदा था. लेकिन उसकी दीवार के पीछे से जो निकला उसके बाद उन्हें घर छोड़ना पड़ा.

प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना हमेशा से लोगों की पहली पसंद रहता है. लोग अपनी सेविंग्स लगाकर घर खरीदते हैं. लेकिन जब पता चले कि इसमें उनके साथ हो गया है धोखा, तो इंसान ठगा सा महसूस करता है. ऐसा ही एक धोखा हुआ पेंसिल्वेनिया में रहने वाले एक कपल के साथ. उन्होंने अपनी सेविंग्स से 149 साल पुराना फार्महाउस खरीदा था. कपल इस घर को खरीद खुश था लेकिन ये ख़ुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई.

कपल जब इस घर में शिफ्ट हुआ तो बेहद खुश था. वो लंबे समय से उस लोकेशन में घर देख रहे थे. आखिरकार इस फार्महाउस के जरिये उनका सपना पूरा हुआ. कपल ने 149 साल पुराना फार्महाउस खरीद लिया. लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे उनकी खुशियां गायब होने लगी. कपल को रात में अपने घर की दीवारों से अजीबोगरीब आवाजें आती थी. कपल इसे लेकर चिंतित रहने लगा. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये कैसी आवाजें हैं? आखिरकार उन्होंने एक जांच टीम को इसके लिए घर बुलाया. इसके बाद उनके सामने जो असलियत आई वो चौंकाने वाली थी.
35 साल से रह रही थी मधुमक्खियां
Allan Lattanzi ने बताया कि उनकी टीम ने दीवार के पीछे से करीब साढ़े चार लाख मधुमक्खी हटाई थी. ये इसके पीछे 35 साल से रह रहे थे. इन्हें हटाने में काफी खर्च हुआ, जिसकी वजह से कपल ने गोफंड पेज बनाया है. उन्होंने लोगों से मदद की अपील की है. सस्ते दाम में खरीदा गया फार्महाउस कपल को काफी महंगा पड़ गया.

दीवार में थी 4 लाख मधुमक्खी

टीम ने जांच में पाया कि उनके घर की दीवार में करीब चार लाख मधुमक्खी रह रही थी. ये सुनते ही कपल के होश उड़ गए. उन्हें इनके हटाए जाने तक घर से दूर रहना पड़ा. CNN को दिए इंटरव्यू में महिला ने बताया कि जब फार्महाउस के पुराने मालिक ने इसे बेचने में हड़बड़ी की थी, उन्हें तभी समझ जाना चाहिए था. लेकिन तब अपने बजट में मिल रहे घर के अलावा उनके दिमाग में कुछ नहीं आया. हालांकि, बाद में समझ आया कि उसने हाउस को इतने सस्ते दाम पर कैसे बेच दिया था?

हटाने में खर्च हुए 8 लाख रुपए

घर की दीवार के पीछे 4 लाख मधुमक्खियों को हटाने के लिए कपल ने Allan Lattanzi को हायर किया जो प्रोफेशनल बीकीपर हैं. उन्होंने मधुमक्खी हटा तो दी लेकिन इसमें कपल के 8 लाख रुपए खर्च हो गए. एलन ने बताया कि वो चार साल पहले भी इस फार्महाउस में आया था. तब उसके पुराने मालिक ने मधुमक्खी हटाने से इंकार कर दिया था क्यूंकि उनके पास पैसे नहीं थे. इससे साफ़ है कि कपल को जानते हुए ये घर बेचा गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *