बॉलीवुड

शेरशाह’ का ट्रेलर देख लोगों को याद आए अभिषेक बच्चन, शहीद विक्रम बत्रा के रोल के लिए हो रही तारीफ

करगिल युद्ध में लड़ने वाले सेना के कप्तान विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं. इस फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है. फिल्म के लिए सिद्धार्थ की तो तारीफ हो ही रही है. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स ‘शेरशाह’ का ट्रेलर देख अभिषेक बच्चन की तारीफ करते नही थक रहे.साल 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर बनी फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में अभिषेक बच्चन ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था.


सोशल मीडिया पर साल 2003 में आई इस फिल्म की चर्चा एक बार फिर हो रही है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल के हीरो और परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म शेरशाह में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की पर्सनल लाइफ और उनके पराक्रम को दिखाया गया है. फ़िल्म ‘एलओसी कारगिल’ में बहुत से अभिनेताओं ने काम किया था, जिसके चलते बहुत कम लोग ही जानते हैं कि फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में अभिषेक बच्चन ने भी कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था.

‘शेरशाह’ का ट्रेलर आने के बाद एक बार फिर फैंस को अभिषेक बच्चन के उसी किरदार की याद आई है. सोशल मीडिया पर लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग से उनकी तुलना कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की खबर के अनुसार कई यूजर्स ने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के रूप में उनकी एक्टिंग को सबसे बेस्ट बता रहे है. अभिषेक बच्चन ने भी फैंस के इस तारीफ को स्वीकार करते हुए उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है.

एक सोशल मीडिया साइट पर युवराज दिग्विजय नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘शेरशाह का ट्रेलर लाजवाब है, इसमें कोई शक नहीं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा शानदार एक्टर हैं और उन्होंने फिल्म में अच्छा काम भी किया है, लेकिन मेरे विचार से फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में अभिषेक बच्चन ने बढ़िया काम किया था. जिसमे खासतौर पर डायलॉग-ये दिल मांगे मोर, दुर्गा माता की जय बोलते समय ज्यादा एनर्जी से भरे हुए थे.

यूजर के इस ब्लॉग पर अभिषेक बच्चन ने भी रिएक्शन देते हुए हाथ जोड़ने के इमोजी के साथ रिप्लाई दिया. बता दें कि फिल्म ‘शेरशाह’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है..फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है. फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे हैं, जो कारगिर युद्ध में शहीद हो गए थे. वहीं कियारा आडवाणी कैप्टन विक्रम बत्रा की पत्नी डिंपल के किरदार में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 12 अगस्त को रिलीज़ है ।

 

sorce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *