बॉलीवुड

अश्लील फिल्म निर्माण- मुंबई पुलिस ने ‘ऐप’ से राज कुंद्रा की कमाई को लेकर किया खुलासा

पॉर्न फिल्मों के निर्माण और बिक्री के मामले में फंसे राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अपनी जांच में रोज नई जानकारियां सामने ला रही हैं. फिलहाल राज कुंद्रा को मंगलवार भी राहत नहीं मिली और उन्हें किला कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके साथ ही राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट से जुड़े कुछ और नए खुलासे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट में अब जो नई जानकारी सामने आई है, उससे राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.


मुंबई पुलिस ने मंगलवार को राज कुंद्रा की हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए अदालत में कहा कि कुंद्रा ने अश्लील फिल्मों के निर्माण और उनके ऑनलाइन वितरण से पिछले साल अगस्त और दिसंबर के बीच कम से कम 1.17 करोड़ रुपये अर्जित किये. इस बीच मुम्बई उच्च न्यायालय ने उन्हें तत्काल कोई राहत देने से इनकार कर दिया. मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की रिमांड याचिका में कहा गया, ‘मामले में एक अन्य आरोपी रायन थोर्प ने पूछताछ में खुलासा किया है कि हॉटशॉट्स (ऑनलाइन ऐप जिसके जरिये कथित अश्लील सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी) के जरिये अगस्त 2020 और दिसंबर 2020 के बीच 1,17,64,886 रुपये (1,58,057 अमेरिकी डॉलर) अर्जित किये गए.’’


पुलिस ने अपनी याचिका में कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी रायन थोर्प से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हॉटशॉट के जरिए अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 तक के बीच 1.17 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है. यह कमाई एप्पल स्टोर के जरिए हुई जबकि पुलिस ने दावा किया है कि एप्पल स्टोर के मुकाबले राज कुंद्रा की कंपनी को गूगल एप से ज्यादा कमाई हुई होगी. हालांकि गूगल प्ले स्टोर ने उनके ऐप को हटा दिया था. ऐसे में इस बारे में अभी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.


रिमांड आवेदन में कहा गया कि जांचकर्ता 24 जुलाई को तलाशी के दौरान कुंद्रा के घर से बरामद नौ फाइलों से प्राप्त दस्तावेजों की भी जांच करना चाहते हैं. अदालत ने कुंद्रा की पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कुंद्रा के वकील आबाद पोंडा और सुभाष जाधव ने इसके बाद जमानत याचिका दायर की जिसमें कहा गया है कि जांच पूरी हो चुकी है इसलिए उन्हें छोड़ दिया जाए. इस याचिका पर बाद में सुनवाई होनी है.

क्राइम ब्रांच इन सभी बातों की तहकीकात में जुटी हुई है. इस बीच राज कुंद्रा को मंगलवार किला कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनकी जमानत की अर्जी कोर्ट ने स्वीकार नहीं की. याद दिला दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. उनकी कस्टडी दो बार बढ़ाई जा चुकी है. राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्मों के निर्माण में लिप्त होने का आरोप है. उन पर कई मॉडल्स और एक्ट्रेस को धमका कर पॉर्न फिल्मों में काम करवाने का भी आरोप है.

sorce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *