करण कुंद्रा को मिली अजीबोगरीब तारीफ, पपराजी बोले- ‘आप चड्डी में भी हैंडसम दिखते हैं’
इस दौरान उन्होंने मौजूद पपराजी से जो बातचीत की वह काफी मजेदार रही। करण को मिली तारीफों में से एक यह भी था कि वह टाइट्स में भी हैंडसम दिखते हैं। अब इस तारीफ को सुनने के बाद आप शायद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
बिग बॉस 15 के बाद करण कुंद्रा की लोकप्रियता सातवें असमान पर पहुंच गई है। बेशक उन्होंने शो नहीं जीता लेकिन दर्शकों को जरूर खुश किया। वहीं फैंस तेजस्वी प्रकाश के साथ उनकी जोड़ी को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. अक्सर दोनों को मुंबई में एक साथ स्पॉट किया जाता है। लेकिन बीती रात करण को अकेला देखा गया। इस दौरान उन्होंने मौजूद पपराजी से जो बातचीत की वह काफी मजेदार रही। करण को मिली तारीफों में से एक यह भी था कि वह टाइट्स में भी हैंडसम दिखते हैं। अब इस तारीफ को सुनने के बाद आप शायद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इस वीडियो में करण पपराजी के सामने कहते हैं कि वह अभी अजीब लग रहे हैं। लेकिन पीछे से आवाज आती है- पंजाबी मुंडे हो चड्डी में भी आप हैंडसम लगते हैं. इस वीडियो को देखें-
इसके अलावा, पापराज़ी की ओर से अनुरोध किया जाता है कि करण तेजस्वी के साथ पोस्ट साझा करें। इस पर करण कहते हैं- जाओ साथ में गाड़ी में बैठो. तेजरान के फैंस को ये मजेदार बातचीत जरूर पसंद आई होगी.
बता दें, बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोस्त बनकर मिले थे। दोनों एक दूसरे को शो के बाहर ही जानते थे। लेकिन इस शो के दौरान दोनों की ये मुलाकात गहरी दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. अब दोनों के रिश्ते का असर ये हुआ है कि दोनों सेट के बाहर हैं या फिर कॉफी प्लेस हर जगह एक साथ नजर आते हैं. खास मौकों पर भी ये अपने परिवार के साथ एक-दूसरे के घर पहुंच जाते हैं। हाल ही में करण अपने माता-पिता के साथ तेजस्वी के घर उनके माता-पिता से मिलने आया था। उस वक्त खबरें आई थीं कि दोनों रुक गए हैं। हालांकि बाद में यह खबर झूठी निकली।