बॉलीवुड

साउथ की फेमस तेलुगू एक्ट्रेस महालक्ष्मी  को मिली गिफ्ट में लग्जरी कार  उन्होंने अपने पति के लिए लुटाया प्यार।

साउथ की फेमस तेलुगू एक्ट्रेस महालक्ष्मी  को मिली गिफ्ट में लग्जरी कार  उन्होंने अपने पति के लिए लुटाया प्यार।

जैसा कि दोस्तों आपको पता है ।महालक्ष्मी ने रचाई दूसरी शादी।। साउथ की फिल्म निर्माता रविंद्र चंद्रशेखरन के साथ इन दिनों इनकी फोटो पर लाखों करोड़ों लाइक और कमेंट आ रहे हैं ।।लोग इनकी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं ।इतनी सुंदर दिखने वाली महालक्ष्मी ने नॉर्मल से दिखने वाले फिल्म मेकर रविंद्र चंद्रशेखर के साथ रचाई शादी ।। इस बात को लोग एक मिसाल के रूप में बता रहे हैं।। सोशल मीडिया पर इनकी फोटो और उनकी पर्सनल लाइफ लोग जानना चाहते हैं।। और इनके साथ जुड़े रहना पसंद कर रहे हैं।। इनके प्यार की मिसाल को कायम रखना चाहते हैं।।

हाल ही में महालक्ष्मी अपने पति के साथ फेस्टिव लुक में नजर आ रही हैं।। उनकी इस पोस्ट को लोगों ने बहुत अधिक पसंद किया है इस पोस्ट को शेयर करते हुए महालक्ष्मी ने लिखा है ।। कि आपके साथ तो मानो हर दिन त्यौहार है ।।वहीं रविंद्र ने भी नई नवेली वाइफ महालक्ष्मी की तस्वीर शेयर कर उन्हीं के जैसा पोस्ट लिखा है ।।

इस कपल को लोगों ने इसलिए भी बहुत पसंद किया है क्योंकि इन दोनों की जोड़ी एकदम अलग है ।।और रविंद्र सेखरण जो एक बहुत ही बड़े फिल्ममेकर हैं इन्होंने अपनी खूबसूरत पत्नी महालक्ष्मी को एक बहुत ही सुंदर और बड़ी लग्जरी कार गिफ्ट में दी है।। जिसे पाकर महालक्ष्मी बहुत खुश हैं ।।और अपने पति पर प्यार लुटाते नजर आ रही हैं ।। ऐसा व्यक्ति ढूंढना बहुत मुश्किल है।।

जो अपनी पत्नी पर जीवन भर प्यार लुटाए।। जिस व्यक्ति से हम प्यार करते हैं ।।अगर वह भी आपको उतना ही पसंद करता है ।। तो बड़ा सौभाग्य है ।इनकी कार ऑटोमोबाइल कंपनी की है ।।रविंद्र और महालक्ष्मी के पास पहले से ऑडी जैसी लग्जरी कार हैं

जिसकी तस्वीर हाल में ही एक्ट्रेस ने सबको शेयर करके दिखाई थी। आपको बता दें दोस्तों की महालक्ष्मी की पहले भी शादी हो चुकी थी ।।उनका पहले से एक बेटा भी है लेकिन फिर 2019 में उनका तलाक हुआ ।।और 2022 सितंबर में उन्होंने फिल्म निर्माता रविंद्र से शादी की ।।और अब उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं ।।और अपने लाइफ के बेस्ट मोमेंट को एंजॉय कर रही हैं।। इस पोस्ट से देखकर सब को साफ पता चलता है ।। कि इन दोनों की जोड़ी एक बहुत ही मिसाल देने वाली जोड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *