“कनिष्का सोनी ने खुद से रचाई शादी !! उन्होंने कहा – मुझे मर्द की जरूरत नहीं है !! उनके गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर
“कनिष्का सोनी ने खुद से रचाई शादी !! उन्होंने कहा – मुझे मर्द की जरूरत नहीं है !! उनके गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर साफ दिखाई दे रहा है!!
बदलती दुनिया की हिसाब से देखा जाए तो क्या-क्या नया देखने मिलता है !! आज की दुनिया में सब लोग अपने हिसाब से जीवन जीना पसंद करते हैं ।।और वही करते हैं जिसमें उनकी खुशी होती है ,जो उन्हें अच्छा लगता है !!जी हां दोस्तों ऐसे ही। ‘ दिया और बाती हम ‘ मैं काम कर चुकी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी जी ने किया है !!उन्हें खुद से ही सबसे ज्यादा प्यार किया है मैं खुद को ही सबसे ज्यादा पसंद करती हैं।। और वह अपने सारी जरूरतों को खुद ही पूरा करती हैं ।।इसीलिए उन्हें अब किसी और की जरूरत नहीं है !!
उनका कहना है कि मुझे किसी मर्द की जरूरत नहीं है !!इसीलिए मैंने खुद से ही शादी कर ली !!और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादीशुदा फोटो भी अपलोड कर दी है!! जिसे लोगों ने अलग-अलग नजरिए से पसंद किया है !!और किसी ने ना पसंद किया है !!कनिष्का सोनी ने जो अनोखा काम किया है वैसा अभी तक किसी और ने नहीं किया !!उन्हें एडवेंचर लाईफ पसंद है !! वह सब से अलग रहना पसंद करती हैं!! सबसे अलग तरीके से काम करना पसंद करती हैं !!कनिष्का सोनी ने कई सीरियल किए हैं!!
जैसे दीया और बाती हम, पवित्र रिश्ता ,देवी जैसे कई सीरियलों में इन्होंने अपने रोल प्ले किए हैं!! और वह कहती हैं कि मैं सर्वशक्तिमान हूं ,मैं शक्तिशाली हूं ,मैं संपूर्ण हूं, इसीलिए मैं अपनी जरूरतें खुद पूरा करती हूं !!और मुझे अपने गिटार के साथ अकेले रहना बहुत पसंद है !!इसीलिए मैंने अपनी शादी खुद से कर ली!! उन्होंने यह नहीं सोचा कि दुनिया वाले क्या कहेंगे!
उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता !!दुनिया वालों के बारे में वह नहीं सोचती हैं! वह किसी के बीच में रहना पसंद बिल्कुल भी नहीं करती हैं ।।पार्टीज वगैरह में जाना पसंद नहीं करती हैं !!वह अधिकतर पार्टी इसको इग्नोर करती हैं!! अब वह टीवी जगत के सीरियलों से दूर हॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में लगी हुई है और उसी में अपना सारा समय लगा रही है।।