बकरी ने दिया इंसानी चेहरे वाले बच्चे को जन्म! देखकर नही कर पाएंगे आंखो पर यकीन
बकरी ने दिया इंसानी चेहरे वाले बच्चे को जन्म! देखकर नही कर पाएंगे आंखो पर यकीन

इंसानों की तरह जानवरों में भी कई तरह की बीमारियां होती है। गर्भधारण के समय में भी माताओं के साथ ऐसा होता हैं। ठीक वैसा ही जानवरो में भी होता है,कई बार किसी गंभीर बीमारी की वजह से अजीब से रोग यह तक की गर्भ में पल रहे जीव के शरीर की बनावट भी बदल जाती है। ऐसा ही एक किस्सा मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है, जहा पर एक पालतू बकरी ने इंसानी बच्चे की शक्ल वाले बकरी को जन्म दिया है।
विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के सेमरखेड़ी गांव में इस घटना ने लोगो के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
गांव के निवासी नवाब खा के घर में एक इंसान की शक्ल वाली बकरी ने जन्म लिया हैं। बकरी को देखकर लोगो ने इसे चमत्कार का नाम दिया हैं।
बकरी की आंखें बहुत अजीब नजर आ रही हैं
सोशल मीडिया से जो फोटोज और वीडियोज वायरल होकर सामने आ रहे हैं ,उसमें बकरी का चेहरा बहुत विचित्र नजर आ रहा है. उसकी दो आंखें, इंसानों की तरह एक दूसरे के आजू बाजू हैं और उनके आसपास काला घेरा है जो किसी चश्मे जैसा दिखाई दे रहा है. इसके अलावा बकरी का मुंह भी इंसानों की ही तरह है और उसके सिर पर ढेरों सफेद बाल हैं. बकरी के अलग तरह के मुंह की वजह से उसे सिरिंज से ही दूध पिलाना पड़ रहा है. अब ये तो साफ है कि बकरी का ऐसा चेहरा किसी विकार का नतीजा है पर लोगों ने उसे चमत्कार समझकर दूर-दूर से उसे देखने के लिए आ रहे हैं.
डॉक्टर ने बताया ऐसे विचित्र चेहरे की वजह
पशुचिकित्सक मानव सिंह ने बताया कि बकरी को जो समस्या हुई है, उसे ‘हेड डायस्पेपसिया’ कहते हैं. 50 हजार में से एक ही जानवर को ऐसा होता है पर ये आमतौर पर गाय-भैसों में देखा जाता है, परन्तु बकरियों में ऐसा केस पहली बार ही सामने आया है। डॉक्टर ने कहा कि इस कंडीशन में जानवर का सिर में सूजन हो जाती है. और ऐसा इसलिए होता है यदि गर्भावस्था में किसी जानवर में विटामिन ए की कमी हो या फिर मादा को गलत दवाएं दे दी गई हों. इस कंडीशन को “hydrocephalus” कहते हैं.