न्यू ईयर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन लोग सनराइज इंजॉय करते दिखे बॉलीवुड की इस समय की सबसे चर्चित जोड़ी

राजस्थान की इस जगह पर सेलिब्रेट कर रहे हैं न्यू ईयर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन लोग सनराइज इंजॉय करते दिखे बॉलीवुड की इस समय की सबसे चर्चित जोड़ी कहीं जाने जाने वाली विक्की और कैटरीना की जोड़ी आए दिन सुर्खियां बटोर थी रहती है दरअसल दोनों ही कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वेकेशन पर जाते रहते हैं बॉलीवुड के इस समय के सबसे चर्चित जोड़ी कहीं जाने वाली विक्की कैटरीना की जोड़ी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है
कैटरीना कैफ व विक्की कौशल पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट नए साल का करेंगे स्वागत जंवाई रिसोर्ट @ABPNews @iampulkitmittal@SBSABPNews @srameshwaram@bolywoodtalks pic.twitter.com/N9JoOTMMTM
— करनपुरी (@abp_karan) December 26, 2022
दरअसल दोनों ही कपल अधिकांश एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते रहते हैं वेकेशन पर जाते रहते हैं ऐसे में अब इस साल 2023 को यानी कि नए साल को इंजॉय करने के लिए राजस्थान गए हैं और वहां पर सनराइज इंजॉय करते दिख रहे हैं फिर क्या दोनों ही कपल एक सुंदर जगह पर स्पोर्ट हुए दरअसल मंगलवार को विक्की कौशल ने अपने इंस्टा पर तेंदुए की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसे उन्होंने खुद क्लिक किया था इस तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा था बुधवार की सुबह विक्की ने सफारी से सनराइज को इंजॉय करते हुए अपनी एक झलक शेयर की थी और इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा हेयर इज टू राइजिंग अप इन 2023 विक्की और कैटरीना को सोमवार दोपहर मुंबई एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया था
बाद में दिन में कपल को जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए क्लिक किया गया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विक्की और कैटरीना ने जोधपुर के पास जवाई लेपर्ड सेंचुरी तक पहुंचने के लिए रोड ट्रैवल किया यहां कपल के उनके नए साल के दिन तक रहने की उम्मीद है विक्की और कैटरीना ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान के ही एक हेरिटेज होटल में शादी की थी शादी के बाद कपल इंडस्ट्री का हॉट टॉपिक बन गया विक्की और कैटरीना की अभी-अभी फिल्म मेरा नाम गोविंदा रिलीज हुई जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया है विक्की कौशल की एक्टिंग को खूब सराहा गया है और कैटरीना भी एक कमाल की एक्ट्रेस हैं