मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द बहन को लगाए आरोप
मलाइका अरोड़ा का छलका दर्द बहन को लगाए आरोप रोते हुए बोला जब मुझे जरूरत थी तब तुम नहीं थी मलाइका और अमृता की फिर एक बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है दोनों पुराने गिले-शिकवे फूल छुट्टियां मनाने गोवा गए थे लेकिन वहां दोनों के बीच की दूरी कम होने की वजह और अधिक बढ़ गई है

मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा इन दिनों काफी चर्चा का विषय बनी हुई है दोनों के बीच की दूरी बढ़ती है जा रही है हाल ही में मलाइका और अमृता अपने पुराने झगड़े को सुलझाने के लिए लंच डेट पर जाती दिखाएं गई थी लेकिन वह अभी ठीक से सॉल्व नहीं हो पाई है दूसरा मुद्दा उठ गया है कि मलाइका अपनी बहन अमृता पर आरोप लगाती हैं कि तुमने मेरा फोन कहां कर दिया है तुम अच्छी बहन कब बनोगी मलाइका के रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में काफी ड्रामे की भरमार है मलाइका और अमृता के फिर एक बात को लेकर लड़ाई पैदा हो गई है पुरानी बातें तो खत्म हुए नहीं थी फिर एक नई बात बन गई मलाइका रेस्टोरेंट में बाकी लोगों पर भी गुस्सा उतारती नजर आ रही हैं
मलाइका होटल में फोन ढूंढ रही हैं लेकिन उन्हें फोन नहीं मिला एक शख्स ने उन्हें फोन ढूंढने में मदद भी की फोन का हुलिया बताने पर लोगों से पूछा कि किसी ने क्या मेरा फोन देखा मलाइका अमृता पर भी गुस्सा करती हैं और कहते हैं क्या तुमने कुछ किया है क्या यह तुम्हारा कोई फ्रैंक तो नहीं मलाइका की इस बात से अमृता को गुस्सा आ जाता है और सिचुएशन और भी अधिक बिगड़ जाती है मलाइका अपना फोन टेबल पर ही भूल आई थी इसके बाद मलाइका अमृता पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं और अपनी बहन को भला बुरा कह रही हैं और कह रही हैं कि तुम अच्छी बहन कब बनोगी अमृता बहन के इस एटीट्यूड पर भड़क जाति हैं और वहां से चली जाती हैं हालांकि इसके कुछ देर बाद दोनों बहनों में सामंजस्य हो जाती है