बॉलीवुड

Kajal Aggrawal ने इंस्टाग्राम मैं दिखाई बेटे नील की झलक, फैन्स ने बरसाया प्यार

Mumbai: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। काजल अग्रवाल ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का रोल प्ले किया है। वहीं काजल अग्रवाल 19 अप्रैल को मां बनी और उन्होंने बेटे नील को जन्म दिया। वहीं काजल अग्रवाल को दुनिया में आए दो महीने हो चुके हैं और अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है।


काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal Insta Post) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे नील की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे पर जमकर प्यार कर रही हैं। आप इस फोटो में देख सकते हैं कि उन्होंने बेटे को गोद में उठा रखा है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में बेटे नील का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन इतना जरूर दिख रहा है कि वह बेहद क्यूट हैं। एक्ट्रेस ने पहली बार अपने बेटे के चेहरे की पहली झलक दिखाई है। इस फोटो को शेयर करते हुए काजल ने एक कैप्शन भी लिखा है।


काजल ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘नील किचलू मैं अपने परिवार से प्यार करती हूं। एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने ‘हार्ट बीट’ की अपनी फोटो पर चौंकाने वाला रिएक्शन दिया है. कार्ति सुरेश ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओएमजी’। इसके साथ ही एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी हार्ट इमोजी शेयर किया है। फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें, महज 30 मिनट में इस फोटो पर डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।


काजल ने इससे पहले भी बेटे की फोटो शेयर की थी और लिखा था, ‘प्रिय नील, तुम मेरे लिए बहुत खास हो और तुम्हें पता है कि तुम मेरे लिए कितने खास हो और हमेशा रहोगे, जिस पल मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया, तुम्हारी नन्ही सी। मेरा हाथ थाम लिया, तुम्हारी गर्म सांसों को महसूस किया और तुम्हारी खूबसूरत आँखों को देखा। मुझे पता था कि मैं तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करूंगा। तुम मेरी पहली संतान हो, मेरा पहला बेटा और मेरी पहली सब कुछ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *