Aditya Narayan की पत्नी Shweta ने शेयर की बेटी की क्यूट तस्वीर,चांद पर सूकुन से सोई दिखीं त्विषा
Mumbai: गायक आदित्य नारायण और उनकी अभिनेत्री पत्नी श्वेता अग्रवाल झा इस साल एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। कपल ने अपनी जानेमन का नाम तविशा नारायण झा रखा है। नन्ही परी के घर में आने के बाद से नारायण परिवार की खुशी सातवें आसमान पर है। 23 मई 2022 को पहली बार आदित्य ने अपनी प्रेयसी की पूरी तस्वीर शेयर की। इसके बाद से वह अपनी बेटी तविशा की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

तस्वीर में तविशा चांद पर चैन से सो रही हैं। लुक की बात करें तो तविशा ब्लू स्कर्ट और कैप में बेहद क्यूट लग रही हैं। श्वेता ने इस क्यूट तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘my dear।’
तविशा कभी दादा-दादी की गोद में तो कभी माता-पिता के साथ नजर आती हैं। फैंस उनकी नन्ही राजकुमारी की क्यूटनेस के कायल हैं। हाल ही में श्वेता ने अपनी राजकुमारी की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है।
9 जून 2022 को आदित्य नारायण ने अपनी बेटी के साथ एक फोटोशूट करवाया, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की। फोटो में पिता-पुत्री व्हाइट कलर की ड्रेस में ट्विन करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं आदित्य और उनकी बेटी एक दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को आदित्य ने कैप्शन दिया है- ‘पापा।’ बता दें कि आदित्य नारायण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से साल 2020 में शादी की थी। यह जोड़ा 24 फरवरी 2022 को पहली बार माता-पिता बने थे।