ऑनस्क्रीन भाई के साथ रिश्ते मे थी टीवी की ये 7 एक्ट्रेसेस(Actress), दो ने तो शादी तक कर लीं
टीवी शोज में ऐसे कई सितारे नजर आते हैं जो पर्दे पर भाई-बहन बने, लेकिन असल जिंदगी में वे पति-पत्नी या प्रेमी रहे हैं. तो आइए जानें किस शो में किस स्टार कपल ने भाई-बहन की भूमिका निभाई।

चारु असोपा और नीरज मालवीय सीरियल “मेरे अंगने में” में भाई-बहन की भूमिका में नजर आए थे, हालांकि असल जिंदगी में दोनों ने सगाई कर ली, फिर उनका रिश्ता टूट गया और दोनों अलग हो गए।
सूर्यवंशी वीर की अरदास-वीरा में शिविन नारंग और दिगांगना भाई-बहन बने लेकिन वास्तव में दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था।
अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने साल 2016 में शादी की थी, जबकि दोनों एक बार टीवी सीरियल साथ में भाई-बहन की भूमिका निभा चुके हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम रोहन मेहरा और कांची सिंह शो में भाई-बहन बने, लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, अब वे अलग हो गए हैं।
‘तू सूरज मैं सांझ पिया जी’ सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभाने वाले मयंक शर्मा और रिया शर्मा असल जिंदगी में एक-दूसरे से प्यार करते थे। इन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत शूटिंग के दौरान ही हो गई थी।
अभिषेक वर्मा और अदिति भाटिया ‘ये है मोहब्बतें’ में भाई-बहन बने, भले ही दोनों वास्तव में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
किरण करमारकर और रिंकू धवन असल जिंदगी में पति-पत्नी थे लेकिन कहानी घर घर की टीवी सीरियल में भाई-बहन का किरदार निभा चुके हैं।