Karwa Chauth के मौके पर गोविंदा ने अपनी पत्नी को गिफ्ट की BMW कार, Instagram में लिखा लव यूं सोना
बॉलीवुड सितारों ने भी करवा चौथ के त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया। सेलेब्रिटीज ने फोटो भी अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। करवा चौथ के मौके पर काफी हस्तियों ने अपनी अपनी पत्नी को महंगे गिफ्ट भी दिए हैं। ऐसा ही कुछ गोविंदा ने भी किया है। गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को महंगी कार गिफ्ट दी है। गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में वह पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी फोटो में वह पत्नी को कार गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं।

गोविंदा ने पत्नी के लिए यह पोस्ट लिखी, ‘मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरे प्यार और मेरे दो खूबसूरत बच्चों की मां के लिए। हैप्पी करवा चौथ। आई लव यू। तुम्हारे लिए मेरे प्यार को कभी आंका नहीं जा सकता पर आज के लिए इस छोटे गिफ्ट से नाप लेना। ईश्वर तुम्हें इस दुनिया की सारी खुशियां दे। लव यू माइ सोना.’ इस तरह उन्होंने पत्नी सुनीता के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया है।

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन आहूजा है। 57 वर्षीय गोविंदा को प्यार से ‘ची ची’ भी कहा जाता है।

दिलचस्प यह है कि, गोविंदा को बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में गोविंदा का रोल भी ऑफर हुआ था। लेकिन फिल्म मिल जाने की वजह से वह इस रोल को नहीं कर सके थे। गोविंदा की पहली रिलीज ‘इल्जाम (1986)’ थी। हालांकि उनकी पहली फिल्म ‘तन बदन’ थी।
