दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल के घर आया दो ट्विंस नन्हा मेहमान, पोस्ट कर बताया क्या है जुड़वा बच्चों का नाम

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी पत्नी दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने जुड़वा बच्चों को जन्म भी दिया है। दंपति ने अपने दो बच्चों का नाम कबीर पल्लीकल कार्तिक और जियान पल्लीकल कार्तिक ही रखा है। इस खबर की घोषणा करते हुए केकेआर के पूर्व कप्तान ने यह लिखा कि इस तरह हम अब तीन से पांच भी बन गए। कार्तिक ने इस पोस्ट के जरिए अपने कुत्ते का भी जिक्र किया है।
बता दें कि दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने 2015 में शादी ही की थी। पल्लीकल देश के सबसे प्रमुख स्क्वैश खिलाड़ियों में से एक भी है।
उन्होंने 2006 में अपना पेशेवर स्क्वैश डेब्यू किया और प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (PSA) महिला रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय भी बनीं। दिनेश कार्तिक को आखिरी बार आईपीएल 2021 में यूएई में भी देखा गया था। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार गई थी।
https://twitter.com/DipikaPallikal/status/1453718130912419844?s=19