52 साल की मधु की बेटियां खूबसूरती में देती हैं मां को टक्कर, madhoo के जन्मदिन के मौ़के पर देखिए ख़ास तस्वीरें
Madhoo ने 90 के दशक में कई खूबसूरत अभिनेत्रियों ने सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू भरपूर चलाया था। ऑडिएंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं मधु(Madhoo)। मधु को उनके फैंस ‘रोजा गर्ल’(Roja Girl) के नाम से उन्हे जानते हैं। आज मधु अपना 52वां जन्मदिन(52nd Birthday) भी मना रही हैं। 26 मार्च 1969 को मधु का जन्म चेन्नई की तमिल फैमिली में ही हुआ था। बहुत कम यह लोग जानते हैं कि उनका असल नाम मधुबाला है। लेकिन जब वो फिल्मों में आईं तो अपना नाम उन्होने मधुबाला से मधु कर लिया।

तमिल फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरु करने वाली मधु ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’(Phool Aur Kaante) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू(Bollywood Debut) भी किया था। फिल्म सुपरहिट तो रही थी, तो पहली ही फिल्म से मधु को स्टार स्टेट्स भी मिल गया था। मधु सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा की भी जानी-मानी स्टार कलाकार हैं। हिन्ही के अलावा उन्होने तमिल तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी बहुत काम किया है।

अब मधु अपनी अपकमिंग फिल्म
‘थलाइवी’(Thalaivi) को लेकर बहुत चर्चा में हैं। कंगना रनौत के लीड रोल वाली इस फिल्म में मधु भी बेहद अहम ही भूमिका निभा रही हैं।‘थलाइवी’ में मधु साउथ सिनेमा के आइकॉनिक स्टार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रहे MGR की पत्नी जानकी रामचंद्रन का रोल भी प्ले कर रही हैं। मधु के साथ-साथ उनके फैंस को भी ‘थलाइवी’ की रिलीज़ का इंतज़ार काफी बेसब्री से है।
बात करें, एक्ट्रेस की पर्सनल की तो, बता दें कि मधु अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद ही ज्यादा खुश हैं। 19 फरवरी 1999 को मधु ने इंडस्ट्रलिस्ट आनंद शाह(Anand Shah) से शादी की थी। मधु एक्ट्रेस जूही चावला(Juhi Chawla) की भाभी भी लगती हैं। दरअसल जूही के हसबेंड जय मेहता और आनंद शाह कज़िन ब्रदर्स भी हैं। इस लिहाज़ से जूही मधु की भाभी भी लगती हैं। इतना ही नहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी(Hema Malini) मधु की बुआ भी हैं। मधु और आनंद की दो बेटिया ही हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अमया शाह तो छोटी बेटी का नाम किया शाह ही है। अमया 20 साल की हो चुकी हैं। तो किया 18 साल की ही हैं। मधु अपनी दोनों ही बेटियों के बेहद ज्यादा क्लोज हैं।
52 साल की मधु की दोनों बेटियां खूबसूरती में अपनी मां को भी टक्कर देती हैं। अमया और किया दोनों ही बेहद ज्यादा स्टाइलिश हैं। मधु की शादीशुदा जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके हसबेंड आनंद शाह को बिजनेस में काफी ज्यादा लॉस हो गया था। उनकी फैमिली को बहुत बड़े आर्थिक संकट से जूझना भी पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मधु और आनंद को अपना बिज़नेस बचाने के लिए 100 करोड़ की प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ी थी। मधु का लाइफ स्टाइल बेहद ही लग्ज़री है। इसका अंदाज़ा आप आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर भी लगा सकते हैं।