क्या हिना खान ओर रॉकी जायसवाल का हुआ ब्रेकअप? आखिर क्या है सच्चाई वायरल हो रही एक्ट्रेस की यह पोस्ट
टीवी-बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान इस समय बहुत जायदा सुर्खियों में आई हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस की एक पोस्ट ट्विटर पर बहुत जायदा ट्रेंड कर रही है, जिसमें ‘टाइम टू ब्रेकअप’ लिखा हुआ है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देख फैन्स यह भी कयास लगा रहे हैं कि शायद कहीं उनका ब्रेकअप तो नहीं हो गया। पिछले कई सालों से हिना खान और रॉकी जायसवाल दोनों ही रिलेशनशिप में हैं।
दोनों ने इस बात को भी कबूल किया है और कई बार इन्हें साथ रहते हुए भी लोगो ने स्पॉट किया गया है। रॉकी भी हिना खान के परिवार के साथ काफी घुलते-मिलते हुए नजर आते रहे हैं।
वायरल हो रहे ट्वीट्स
सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार ट्वीट कर एक्ट्रेस से यह भी पूछ रहे हैं कि उन्होंने कहीं यह पोस्ट इसलिए तो नहीं डाली, कहीं उनका ब्रेकअप हो गया है। एक फैन ने लिखा, omg मैं बहुत डरी हुई हूं हिना खान के लिए, क्योंकि वह बहुत जायदा ट्रेंड कर रही हैं और लगातार ट्वीट्स उनके ब्रेकअप को लेकर भी वायरल हो रहे हैं। यह आखिर क्या हो रहा है।
रॉकी ‘बिग बॉस’ में भी हिना को पूरी तरह सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। वहीं, हिना एक इंटरव्यू के दौरान हिना यह भी बता चुकी हैं कि रॉकी को उनके माता-पिता भी काफी पसंद भी करते हैं। दोनों ही एक-दूसरे के परिवार से मिल भी चुके हैं।
https://twitter.com/momina_khan01/status/1446411419428147202
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा का किरदार निभाने से ही की थी। हिना के इस किरदार को दर्शकों का बहुत सारा प्यार भी मिला। अब तक हिना खान इंडस्ट्री में 12 साल पूरे कर चुकी हैं। हिना और रॉकी की मुलाकात शो के दौरान ही हुई थी। रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भी थे। दोनों में नजदीकियां इस शो के दौरान ही बढ़ीं।