ARYAN की गिरफ्तारी के बाद ट्विटर पर #Boycott_SRK_Related_Brands हो रहा, पिता शाहरुख खान के काम पर पड़ रहा है तगड़ा असर
Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan को ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। आर्यन इस समय आर्थर रोड जेल में ही है। कोर्ट ने आर्यन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है। आर्यन की गिरफ्तारी का शाहरुख खान के काम पर बहुत जायदा असर पड़ रहा है।

शाहरुख खान के हाल ही में लर्निंग एप बायजूस के सारे विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी गई है। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख के सारे ब्रांड को बायकॉट करने की मांग भी हो रही हैं। जिसका शाहरुख के काम पर बहुत जायदा असर पड़ सकता है।
BOYCOTT EVERY MOVIE OF SRK #Boycott_SRK_Related_Brands pic.twitter.com/0AuG9rfTAZ
— Yogi Devnath (@YogiDevnath2) October 10, 2021
ट्विटर पर शाहरुख खान के ब्रांड को बायकॉट करने की मांग भी लगातर उठ रही है। एक यूजर ने लिखा-मैं शाहरुख खान के द्वारा प्रमोट किए हुए सारे ब्रांड को बायकॉट करता हूं। इतना ही नहीं कुछ यूजर शाहरुख की फिल्मों को भी बायकॉट करने की मांग अब कर रहे हैं।
बायजूस ने इस वजह से रोके एड
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया जा रहा है। जिसके साथ ही लर्निंग एप बायजूस को भी टारगेट किया जा रहा था। इस टारगेट से बचने के लिए बायजूस ने शाहरुख के एड पर रोक लगाने का तुरंत फैसला लिया है। आपको बता दें शाहरुख साल 2017 से इस एप के एंबेसडर भी हैं।
पठान की शूटिंग भी रोकी
शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान की शूटिंग पर भी अभी हाल मे रोक लगा दी गई है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में भी नजर आने वाले हैं। शाहरुख और दीपिका फिल्म का एक गाना भी शूट करने के लिए स्पेन जा रहे थे मगर अब मेकर्स ने इस शेड्यूल को भी कैंसिल कर दिया है।

आर्यन खान की बात करें तो शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका अब खारिज कर दी गई थी। अब उन्होंने मुंबई के सेशन कोर्ट में एप्लीकेशन भी दायर की है। जिसकी सुनवाई सोमवार को ही होने वाली है।