शादी में अपनी कमाई के रुपए उड़ाएगी अनुपमा, एक बार फिर फिसलेगी बा की जबान
सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में अनुपमा परिवार के सामने एक बहुत बड़ा ऐलान करने वाली है। दूसररी ओर परिवार के लोग अनुपमा की शादी की तैयारी शुरू कर देंगे।

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। अनुज और अनुपमा की शादी से पहले शाह परिवार में जमकर हंगामा मच रहा है। सीरियल ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा, वनराज राखी दवे से मदद लेने से साफ इनकार कर देता है। राखी दवे की वजह से तोषु वनराज की खूब बेइज्जती भी करता है। ऐसे में अनुपमा भी वनराज को ही चेतावनी देकर वाहा निकल जाती है। बा वनराज का साथ देने की पूरी कोशिश करती है। हालांकि वनराज पूरी तरह से हिम्मत हार चुका है। वनराज हजम नहीं कर पा रहा है कि उसका बिजनेस आइडिया काम तक नहीं कर रहा है। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और बहुत बड़ा बखेड़ा खड़ा होने वाला है।

सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज जीके से बात करेगा। अनुज को पता चलेगा कि अनुपमा की डांस एकेडमी ने एक कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल कर लिया है। ये बात जानकर जीके और अनुज काफी खुश भी हो जाएंगे। अनुपमा वनराज को बहुत खरीखोटी सुनाएगी। इसी बीच अनुज अनुपमा के पास पहुंच जाएगा।
अनुपमा को खुशखबरी देगा अनुज
अनुज अनुपमा को बताएगा कि उसकी एकेडमी ने एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया है। ये बात सुनते ही अनुपमा खुश के मारे झूम उठेगी। अनुज अनुपमा को बताएगा कि कॉन्ट्रैक्ट के साथ साथ उसे एक चेक भी मिला है। चेक देखकर अनुपमा की आंख में आंसू आ जाएंगे। दूसरी तरफ वनराज बा और काव्या जलभुनकर राख हो जाएंगे।
अपनी शादी का खर्चा खुद उठाएगी अनुपमा
वहीं मालविका भी अनुज और अनुपमा की खुशियों में शामिल होगी। परिवार के सामने अनुपमा यह ऐलान करेगी कि अपनी शादी का खर्चा वो खुद ही उठाने वाली है। इसके साथ ही अनुपमा दावा करेगी कि वो अनुज के सारे सपने पूरे करेंगे जो उसने अपनी शादी को लेकर देखे हैं। अनुपमा की बात सुनकर अनुज भी काफी इमोशनल हो जाएंगा।
बा देगी अनुपमा को बद्दुआ
अनुपमा की खुशियां देखकर बा को जलन होने लगेगी। बा चुपचाप खड़ी होकर तमाशा देखेगी। बा कहेगी कि वो अनुपमा और अनुज की खुशियों को नजर मारकर ही मद लेगी। बा दावा करेगी कि अनुज और अनुपमा शादी के बाद कभी भी खुश नहीं रह पाएंगे।