Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान को 7 October तक रहना होगा हिरासत में वकील बोले, “वो चाहे तो पूरी शिप खरीद सकता है”
2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा से जा रहे कॉर्डेलिया नाम के क्रूज़ शिप पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एक टीम ने रेड की थी। जहां NCB ने शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत आठ लोगों को हिरासत में भी ले लिया। NCB के अधिकारियों के मुताबिक इन लोगों को ड्रग्स लेने, खरीदने-बेचने के आरोपों के तहत हिरासत में भी लिया गया था। 3 अक्टूबर को इस मामले में आर्यन खान, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को धर दबोचा भी गया। गिरफ्तारी के बाद इन तीनों लोगों को स्पेशल हॉलीडे कोर्ट में मैजिस्ट्रेट आर.के. राजेभोसले के प्रस्तुत पेश भी किया गया। जहां से इन्हें एक दिन के लिए NCB की कस्टडी में भी भेज दिया। 04 अक्टूबर को दुबारा आर्यन की कोर्ट में सुनवाई भी हुई।

NCB की ओर से वकील अनिल सिंह ने कोर्ट से 11 अक्टूबर तक सभी आरोपियों को हिरासत में रखने की मांग भी की। सिंह ने कहा कि आर्यन के फ़ोन में कुछ ऐसे लिंक भी पाए गए हैं। जो ‘इंटरनेशनल रैकेट’ की ओर इशारा भी करते हैं। इसलिए ज़रूरी है आर्यन खान को 11 अक्टूबर तक हिरासत में भी रखा जाए। उनका कहना था कि ऐसे हाई-प्रोफाइल लोग समाज में लोगो के लिए रोल मॉडल्स समझे जाते हैं लिहाज़ा ज़रूरी है कि ड्रग्स की जड़ को पता लगाकर इसे पूरी तरह खत्म भी किया जाए।

“वे खान के ऊपर बहुत ही जायदा आरोप भी लगा रहे हैं। ऐसे गंभीर आरोपों के लिए पुख्ता सबूत भी तो उनके पास होने चाहिए। अदालत चैट्स भी देख सकती है। ये कहीं भी ड्रग्स की बात तो बिल्कुल भी नहीं करते पाए गए हैं.”
मानशिंदे ने आगे कहा,
“अगर मान भी लें ये ऑफेंस पूरी तरह गैर ज़मानती भी है, तो भी रिया के केस के आधार पर, मैं बेल का हकदार तो हूं। अगर कोई भी चीज़ किसी दूसरे के पास से बरामद भी होती है। तो उसके लिए मुझे ज़िम्मेदार बिल्कुल भी नहीं ठहराया जा सकता। मैं पुलिस ऑफिसर्स को देख कर भागा भी नहीं। बल्कि वहां रुककर अपने आप को चेक भी करने दिया।“
ये बात सुन आर्यन के वकील मानशिंदे ने भी कहा,
तो क्या NCB का ये कहना है कि आर्यन खान वहां ड्रग्स ही बेच रहा था। अगर वो चाहे तो वो पूरा का पूरा शिप भी खरीद सकता है।पूरी बहस सुनने के बाद कोर्ट ने पाया कि इस केस में जांच की ओर भी जायदा ज़रूरत है। जिसके लिए आरोपी का NCB के साथ होना भी ज़रूरी है। जिसके चलते कोर्ट ने NCB को 7 अक्टूबर तक आर्यन खान की कस्टडी भी सौंप दी।