Time Travel: ‘2118 तक धरती पर आने लगेंगे एलियंस!’, ‘भविष्य से लौटे’ शख्स ने किया अजीबोगरीब दावा
शख्स ने दावा किया कि वो एक खुफिया ऑपरेशन के लिए साल 1981 में भविष्य की यात्रा पर निकला था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शख्स ने दावा किया कि वो एक खुफिया ऑपरेशन के लिए साल 1981 में भविष्य की यात्रा पर निकला था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एलेक्जैंडर स्मिथ (Alexander Smith) नाम के शख्स ने दावा किया कि वो साल 1981 में ही टाइम ट्रैवल (Time Travel) कर साल 2118 में गया था और वहां से वो वापिस आया. शख्स ने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें कुछ ऊंची इमारतें नजर आ रही हैं.
टाइम ट्रैवल (Time Travel) यानी समय यात्रा का कॉन्सेप्ट सुनने और पढ़ने में जितना आसान लगता है असल में है नहीं. दुनियाभर में टाइम ट्रैवल पर काफी चर्चाएं होती रहती हैं. अलग-अलग वक्त में वैज्ञानिकों ने भी टाइम ट्रैवल को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिये हैं मगर आज तक ये सिर्फ कल्पना में ही है. टाइम ट्रैवल जैसी कोई चीज अभी इस दुनिया में मौजूद नहीं है मगर एक शख्स ने दावा किया है कि वो साल 2118 (Time Traveller claim to return from 2118) में एक खुफिया मिशन पर गया था और वहीं से लौटकर आया है।
शख्स ने किया भविष्य में जाने और लौटकर आने का दावा
एलेक्जैंडर स्मिथ (Alexander Smith) नाम के शख्स ने एपेक्स टीवी से बात करते हुए कुछ वक्त पहले कहा था कि वो साल 1981 में ही टाइम ट्रैवल कर साल 2118 में गया था और वहां से वो वापिस आया. शख्स ने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें कुछ ऊंची इमारतें नजर आ रही हैं. उसका कहना है कि वो फोटो भविष्य में खींची गई है. एलेक्जैंडर ने कहा कि वो अमेरिकी खुफिया विभाग सीआईए (CIA) के एक टॉप सीक्रेट मिशन (Top Secret Mission) को पूरा करने के लिए साल 1981 में भविष्य (Future) की यात्रा पर निकला था. स्मिथ ने इंटरव्यू में दावा किया था कि भविष्य में एलियंस धरती पर आ जाएंगे (Aliens of future) और वो अलग-अलग देशों के लीडरों से संपर्क साधेंगे. यही नहीं, स्मिथ ने बताया कि साल 2118 में तीसरा विश्व युद्ध अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच होगा.
भविष्य से लेकर आया फोटो
अपने दावे को सच बताने के लिए स्मिथ ने इंटरव्यू में एक तस्वीर भी दिखाई. उसने दावा किया कि वो तस्वीर भविष्य में खींची गई है. तस्वीर में कई इमारतें दिख रही हैं. उसने दावा किया कि वो ग्रीन स्कायस्क्रेपर हैं जो भविष्य में बना करेंगे. शख्स ने इंटरव्यू में कहा- “मैं सीआईए के एक टॉप सीक्रेट मिशन पर साल 2118 में गया था. मेरे ख्याल में ये टाइम ट्रैवल से जुड़ा पहला ऐसा मिशन. 2118 तक धरती पर एलिंयस आने लगेंगे. वो हमसे काफी स्मार्ट होंगे और उनसे इंसानों को खतरा भी होगा मगर वो धरती पर रहेंगे नहीं, वो अपनी दुनिया से अक्सर आते-जाते रहेंगे.” शख्स ने कहा कि भविष्य में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पडे़गा.