मशहूर एक्टर संजय दत्त कि बेटी त्रिशाला ने शेयर कि इंस्टाग्राम में बाप-बेटी कि तस्वीरें, मचाई धूम
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अपनी एक पोस्ट की वजह से इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चित हैं, दरअसल संजय दत्त की सायकोथेरपिस्ट बेटी त्रिशाला ने एक यूजर को ऐसा जवाब दिया, जिसके कारण वो इस वक्त लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गई हैं।

सोशल मीडिया पर त्रिशाला से उनके पिता संजय दत्त के ड्रग एडिक्ट होने पर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में त्रिशाला ने एक बहुत बड़ी पोस्ट लिख डाली और कहा कि मुझे अपने पापा पर गर्व है।
मुझे मेरे पापा पर गर्व है
त्रिशाला ने अपने पापा संजय दत्त के बारे में लिखा है कि मुझे उन पर गर्व है क्योंकि उन्होंने अपनी ड्रग्स वाली आदत को कभी भी, किसी से भी नहीं छुपाया है, वो आज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, वो सालों पहले इस लत को छोड़ आए हैं।लेकिन मुझे पता है कि यह एक बीमारी है
जिससे उन्हें हर एक दिन लड़ना पड़ता है लेकिन मेरे पिता हर एक दिन इससे लड़ते हैं। उन्होंने अपनी कमजोरी को समझा और उसे दूर किया और कभी भी शर्मिंदगी नहीं उठाई, जिस दिन आप खुद से लड़ने का वादा करते हैं, उसी दिन आप आधे सफल हो जाते हैं, मेरे पिता ने भी वो ही किया इसलिए आज वो ठीक हैं।
संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा की बेटी हैं त्रिशाला
मशहूर एक्टर संजय दत्त की बेटी होने के चलते त्रिशाला सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हैं. जहां उनकी हॉट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. संजय दत्ता और ऋचा शर्मा की शादी 1987 में हुई थी. जहां इस शादी के एक साल बाद ही त्रिशाला का जन्म हुआ था. संजय दत्त ने ऋचा को एक मैगजीन के कवर पर देखा था. ऋचा की तस्वीर को देखने के बाद संजय दत्त उनसे शादी करने का मन बना बैठे. ऋचा के परिवार को मनाने के लिए संजय दत्त अमेरिका भी गए थे.
संजय का ये अंदाज देखकर सभी उनकी शादी के लिए मान गए.संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा दत्ता की बेटी हैं, शादी के कुछ सालों बाद संजय और ऋचा अलग हो गए थे, इसके बाद ऋचा अपने पैरेंट्स के साथ रहने अमेरिका चली गई थीं, बाद में उनकी कैंसर से मौत हो गई थी।जिसके बाद त्रिशाला को विदेश अपने नाना- नानी के पास भेज दिया गया अब वो वहीं रहती हैं. त्रिशाला शुरुआत से ही अपने जीवन में बहुत ही ज्यादा बोल्ड अंदाज की रही हैं.
जहां उनके सोशल मीडिया अत्रिशाला काउंट से उसकी झलक मिलती रहती है. संजय भी त्रिशाला से मिलने बहुत कम ही जाते हैं. संजय इस वक्त अपने पूरे परिवार के साथ दुबई में रहते हैं. जहां अब उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.हालांकि मीडिया में त्रिशाला को लेकर काफी कुछ छप चुका है, जिस वक्त संजय दत्त को जेल हुई थी, उस वक्त भी त्रिशाला इंडिया नहीं आई थी
त्रिशाला का मीडिया पर प्रतिक्रिया
त्रिशाला ने मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी, त्रिशाला ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मैं जानती हूं कि मेरी चु्प्पी के कई मतलब निकाले गए हैं। मैं खुद भी हैरान हूं कि मेरे और मेरे परिवार के साथ इतना सबकुछ हो गया और मैं चुप कैसे रह गई, आप सभी को पता है कि मेरे पापा के साथ क्या हुआ है, अगर नहीं हुआ है तो मैं आपको बता दूं कि उन्हें तीन साल की सजा हुई है थी।
त्रिशाला का पापा के प्रति प्यार
मैं अपने पापा से बहुत प्यार करती हूं लेकिन जेल जाते समय मैं उनके आसपास भी नहीं थी इस बात का मीडिया ने काफी गलत मतलब निकाल लिया। यह किसी ने नहीं सोचा कि हो सकता है कि मेरे पापा ने इंडिया वापिस मुझे आने से मना किया हो या फिर कोई अन्य कारण हो क्योंकि, मैं अपने पापा के खिलाफ कभी भी नहीं जाती हूं।