बॉलीवुड की इस बेमेल जोड़ी को देखकर आप भी कहेंगे ‘ओह माय गॉड’।
बॉलीवुड की बेमेल जोड़िया: कब किसी का किसके साथ अफेयर हो और न जाने कब ब्रेकअप हो जाए। इस अजीबोगरीब चीज की तरह एक बात और भी अजीब है और वो है कुछ हीरोइनों की जोड़ी आइए हम आपको बॉलीवुड की उन बेमेल जोड़ियों से रूबरू कराते हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे। बॉलीवुड में बहुत सी चीजें अजीब होती हैं, कभी सालों पुराने दोस्त अचानक दुश्मन बन जाते हैं तो कभी सालों पुराने रिश्ते पल भर में बिखर जाते हैं।
बॉलीवुड की ये बेमेल जोड़ी आपको भी कर देगी हैरान, शायद कहेंगे ‘लंगूर के हाथ में अंगूर’
1 – भूमिका चावला-भरत ठाकुर
फिल्म तेरे नाम, हां भूमिका चावला का वो क्यूट निर्जरा तो आप सभी को याद ही होगा. हालांकि इस फिल्म के बाद भूमिका ने बॉलीवुड में कुछ खास पहचान नहीं बनाई, लेकिन इस एक फिल्म में ही उन्होंने अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया। भूमिका ने 2007 में अपने बॉयफ्रेंड भरत ठाकुर से शादी की थी। इनकी जोड़ी को देखकर आप कहेंगे कि ये दोनों एक दूसरे के लिए बिल्कुल भी नहीं बने थे। भरत ठाकुर योग टीचर हैं, उनका एक बेटा है।
2 – जूही चावला-जय मेहता
बॉलीवुड की इस चुलबुली हीरोइन का अंदाज आज भी लोगों का दिल जीत लेता है। जूही ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, उन्हें बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में से एक माना जाता था। जूही जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं, लेकिन पति जय मेहता के साथ उनकी जोड़ी कुछ खास मेल नहीं खाती। हो सकता है कि जय जूही से बहुत प्यार करता हो, लेकिन समझदार देखो, जूही के सामने कहीं नहीं टिकता। जय मेहता एक भारतीय बिजनेसमैन हैं और जूही से उम्र में 7 साल बड़े हैं। उनके दो बच्चे हैं। इस उम्र में भी जहां जूही बेहद खूबसूरत नजर आती हैं वहीं जय अब बूढ़े नजर आने लगे हैं।
3 – पूजा भट्ट-मनीष मखीजा
प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी, पूजा भट्ट ने अभिनय के साथ-साथ फिल्म निर्माण में भी अपनी पहचान बनाई है। पूजा भट्ट अपने पिता की तरह बोल्ड फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। पूजा फिल्म ‘पाप’ की शूटिंग के दौरान मनीष से मिलीं और साल 2003 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, 2011 में भी दोनों अलग हो गए। मनीष और पूजा की बिल्कुल भी नहीं बनती थी।
4 – किम शर्मा-अनिल पंजनी
बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी कर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली किम शर्मा फिलहाल अलग हैं। अली केन्या के बिजनेसमैन हैं। कम ही लोग जानते हैं कि किम अली की दूसरी पत्नी थीं और पहली पत्नी से अली के तीन बच्चे हैं। किम शर्मा का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जोड़ा जाता रहा है।
5- रवीना टंडन-अनिल थडानी
बॉलीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन का अफेयर सुर्खियों में बना हुआ है। अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक, उनका नाम कई नायकों से जुड़ा, लेकिन उन्होंने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी कर ली। अनिल तलाकशुदा था। अनिल और रवीना भी परफेक्ट कपल नहीं लगते। अनिल रवीना के ताप के आसपास भी नहीं हैं