बॉलीवुड

आर्यन को पापा शाहरुख से मिलने के लिए पूजा से लेनी पड़ती है अप्‍वाइटमेंट, जानिए कौन हैं शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी? जिस पर एनसीबी ने लगाए हैं गंभीर आरोप

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित ड्रग्स के मामले में बुधवार को भी कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई। वहीं सबके बीच NCB ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को भी तलब किया है। अब पूजा दललानी को जांच के लिए बुलाया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट को दिए एक बयान में यह आरोप लगाया है कि अभिनेता की प्रबंधक पूजा ददलानी ने एक गवाह को “प्रभावित” किया है। शाहरुख खान के हर मामले को हैंडल करने वाली पूजा ददलानी ही वो महिला है जो आर्यन के जेल में जाने से लेकर अब तक गौरी और शाहरुख खान के साथ हर वक्त साथ मौजूद रहीं। आइये जानते हैं आखिर पूजा ददलानी हैं कौन ?

एनसीबी ने पूजा पर क्‍या लगाया है आरोप


पहले बता दें एनसीबी ने उच्‍च न्‍यायालय को यह बताया है कि कथित हलफनामे में इस आवेदक से जुड़ी पूजा ददलानी के प्रबंधक के नाम का स्पष्ट रूप से उल्लेख हुआ है। ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त महिला ने जांच के दौरान ऐसे पांच गवाहों को काफी प्रभावित किया है। जांच के स्तर पर इस तरह का हस्तक्षेप यह सुनिश्चित करने के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रयास है कि यह सच्चाई की खोज में बाधा भी डालता है और बाधित करता है।

जानें पूजा ददलानी कौन हैं?

पूजा ददलानी बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान की प्रसिद्ध मैनेजर हैं। वो शाहरुख खान टीम का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा भी हैं और पिछले दस से अधिक समय से शाहरुख खान के साथ काम भी कर रही हैं। पूजा ददलानी शाहरुख की फिल्म से जुड़े कामों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, उनकी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे बहुत से काम भी संभालती हैं। शाहरुख खान की फिल्‍म चेन्‍नई एक्सप्रेस से भी जुड़ी थीं। दिवंगत एक्‍टर दिलीप कुमार के समय भी पूजा ददलानी शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं।

शाहरुख के परिवार से काफी क्‍लोज हैं पूजा


पूजा ददलानी प्रोफेशनली ही नहीं एक्‍टर के परिवार के भी काफी करीब हैं। अपने इंस्‍टाग्राम पर वह अक्सर गौरी और शाहरुख खान के बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान के साथ पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं पूजा की बेटी के साथ भी शाहरुख खान के बेटे के साथ कई फोटो में नजर आ चुके हैं।

आर्यन को पापा शाहरुख से मिलने के लिए पूजा से लेनी पड़ती है अप्‍वाइटमेंट

इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है एनसीबी ने आर्यन से जब शुरूआती समय में पूछताछ की थी तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान ने कहा था कि मुझे अपने पापा से मिलने के लिए उनकी मैनेजर से पहले अप्‍वाइटमेंट लेना पड़ता है। पूजा वो ही मैनेजर हैं जिनके बारे में आर्यन ने यह कहा था। पूजा शाहरुख खान के सारे अप्‍वाइटमेंट, मीटिंग समेत हर बड़े से छोटे काम को वह संभालती हैं।

शाहरुख पूजा ददलानी पर करते हैं पूरा भरोसा

बता दें पिछले हफ्ते जब आर्यन खान से मिलने शाहरुख खान और उनकी मां गौरी खान कोर्ट में मिलने गए तब भी पूजा उनके साथ साएं की तरह 24सौ घंटे नजर आई थीं। वहीं एनसीबी कार्यालय में पहले दिन जब आर्यन को पूछताछ के लिए लाया गया था तब भी शाहरुख खान ने खुद आने के बजाए पूजा ददलानी को बेटे का हाल लेने के लिए भेजा था। आर्यन खान की सुनवाई में शामिल होने के कुछ समय बाद पूजा ददलानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर “धन्यवाद माता रानी” भी लिखा था।

जानें कितनी हैं पूजा ददलानी की इनकम

बॉलीवुड के बांदशाह की मैनेजर और बिजनेस वूमेन पूजा ददलानी की कुल संपत्ति 6 मिलियन यानी 45 करोड़ रुपये है। 2020 में उनकी संपत्ति में $ 1 मिलियन की बढ़ोत्तरी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *