Lara Dutta का “बेल बॉटम” लुक देखकर क्या बोले पति महेश भूपति ओर बच्ची
Mumbai: लारा दत्ता (Lara Dutta) ने कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान अपने रोल को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। लॉकडाउन के चलते उनकी मीटिंग घर पर हुईं और उनके लुट टेस्ट के दौरान उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम‘ (Bell Bottom) में अपने प्रोस्थेटिक्स मेकअप (Lara Dutta Prosthetics Make up) पर पति महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) और बेटी सायरा (Saira) के रिऐक्शन के बारे में खुलासा किया है।
वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल (Lara Dutta Indira Gandhi Look) कर रही हैं। लारा दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान अपने रोल को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। लॉकडाउन के चलते उनकी मीटिंग घर पर हुईं और उनके लुट टेस्ट के दौरान उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
https://twitter.com/LaraDutta/status/1424959762442047491
जूम टीवी से बात करते हुए लारा दत्ता ने अपनी बेटी की प्रतिक्रिया के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘वह उत्सुक थी। एक दिन वह मेरे लुक टेस्ट के समय अंदर आई और मेरे पूरे चेहरे पर सिलिकॉन देखकर चौंक गई। वह मुझसे कहने लगी मम्मी ये तुम्हें मारने जा रहे हैं। आप ठीक तरह से सांस नहीं ले सकती हो। वह बहुत परेशान थी। हां, लेकिन बहुत उत्सुक थी।’
‘बेल बॉटम’ में लारा दत्ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी, अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर बताया
वहीं लारा ने महेश भूपति की प्रतिक्रिया के बारे में बताया कि मेरे पति चौंक गए थे। वह शायद लुक से बहुत परेशान थे। उन्होंने मुझे देखकर कहा कि मैं तुम्हे गले नहीं लगाना चाहता। तुम वास्तव में अपने जैसे नहीं दिखती हो।
आपको बता दें कि लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से मेकअप टीम उनका लुक बदली है। फिल्म ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 3D में रिलीज होने वाली है। इसमें अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
लारा दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से मेकअप टीम उनका लुक बदला है। रंजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म 3D में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। लारा दत्ता मेकअप की मदद से अपने किरदार में पूरी तरह ढल जाती हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों सुर्खियों में हैं। अक्षय कुमार संग उनकी अपकमिंग मूवी ‘बेल बॉटम’ का ट्रेलर जबसे सामने आया है, तभी से उनके लुक की जमकर चर्चा हो रही है। वो फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं, लेकिन स्क्रीन पर वो अपने रोल में इतनी जम रही हैं कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया है।
कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार को ‘बेलबॉटम’ के लिए ट्वीट कर दी बधाई, अभिनेता बोले-जैसे ही पता चला
लारा ने अब अपने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि मेकअप आर्टिस्ट ने उन्हें उनके किरदार में ढालने के लिए कितनी मेहनत की है। मैंने कभी ऐसे व्यक्तित्व को चित्रित करने की कल्पना नहीं की थी। जब मैंने देखा कि ये ट्रांसफॉर्मेशन कैसे स्क्रीन पर ट्रांसलेट हुआ, सब कुछ असली और लायक महसूस हुआ। आप सभी के लिए बेलबॉटम को 3डी में बड़े पर्दे पर मेरे प्रदर्शन को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। 19 अगस्त को।