सारा(Sara) से लेकर करिश्मा(Karishma) तक ने बरसाया ढेर सारा प्यार, देखे 5 साल के तैमूर(Taimur) की बर्थडे की Unseen Photos
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टार किड की लिस्ट में करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का भी नाम आता है. जब तैमूर का जन्म हुआ था तो उनकी पहली झलक ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था। तब उनके नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था। आलम ये है कि तैमूर जहां भी जाते हैं तो उन्हें कैमरे में कैद करने की पपराजी के बीच होड़ मच जाती है. आज करीना का नन्हा नवाबजादे 5 साल का हो गया है और इस खास मौके पर सारा अली खान, सबा खान और करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया है.
नन्हे नवाब पर परिवार ने लुटाया प्यार

सबसे पहले करीना ने अपने बड़े बेटे की डगमगाती और फिर ठीक होते हुए एक क्यूट फोटो शेयर की है। ये उस वक्त का वीडियो है जब तैमूर ने पहली बार चलना सीखा था. करीना ने इसके साथ एक खूबसूरत नोट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘आपका पहला कदम, आपका पहली बार गिरना.. मैंने इसे गर्व के साथ रिकॉर्ड किया। यह तुम्हारा पहला और आखिरी पतन नहीं है, मेरे बेटे, लेकिन मैं एक बात अच्छी तरह जानती हूं कि आप हमेशा अपना ख्याल रखेंगे और इससे भी बड़ा कदम उठाएंगे और खुद को ऊपर उठाएंगे। क्योंकि तुम मेरे बाघ हो। जन्मदिन मुबारक हो.. मेरा टिम टिम। मेरे बेटे तुम्हारे जैसा कोई नहीं है।’ बता दें कि करीना फिलहाल कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं और होम क्वारंटाइन हैं।
सारा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
तैमूर के बर्थडे पर सैफ और अमृता सिंह की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए नन्हे तैमूर को बर्थडे विश किया है। इस फोटो में सारा तैमूर का हाथ पकड़े केक काटती नजर आ रही हैं और सैफ उनके पास खड़े हैं.
करिश्मा ने ऐसे विश किया बर्थडे विश
करिश्मा कपूर ने अपने भांजे के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है। इसमें तैमूर अपनी मौसी की गोद में बैठे हैं। उसके हाथ में खिलौना है। एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘बिग बॉय। जन्मदिन मुबारक हो हमारे प्यारे। आपको ढेर सारा प्यार।
सैफ की बहन ने शेयर किया पोस्ट
सैफ अली खान की बहन सबा खान ने भी टिम टिम की एक पुरानी फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्यारे टिम टिम, हमेशा खुश रहो। मज़ा लें। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।’
करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी। तैमूर का जन्म शादी के 4 साल बाद साल 2016 में हुआ था। उन्होंने इसी साल फरवरी के महीने में करीना के दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया।