चारू आसोपा, राजीव सेन फैमिली वेडिंग में दिखे एक साथ नकली था उनका झगड़ा
चारू आसोपा, राजीव सेन फैमिली वेडिंग में दिखे एक साथ नकली था उनका झगड़ा

सुष्मिता सेन की भैया भाभी चारु ओसपा और राजीव सेन का पिछले समय चल रहा था झगड़ा ।यह खबर बिल्कुल झूठी है ,क्योंकि फिलहाल में एक वेडिंग पार्टी में दोनों कपल एक साथ दिखे और इनको देख कर लग रहा है ऑल इज वेल पहले चारों ने अपने ब्लॉग में बताया था कि वह प्रीवेडिंग फंक्शन का हिस्सा नहीं बन पाई पर जनवरी को होने वाली शादी में जरूर पहुंचेंगे टेलीविजन एक्ट्रेस चारू आसोपा और राजीव सेन की मैरिज लाइफ हमेशा से ही हेडलाइंस में रहती है
कपल कभी मीडिया में एक-दूसरे के खिलाफ बोलता दिखता है तो कभी सोशल मीडिया पर इनकी नजदीकियों के चर्चे भी देखते हैं एक बार फिर राजीव और चारू आसोपा की निजी लाइफ सुर्खियों में हैं और उनकी एट प्रजेंट की पिक्चर को देखकर बताया जा सकता है कि इन दोनों के बीच अब किसी प्रकार की कोई गलतफहमियां नहीं है और ना ही इन लोगों की तलाक की स्थिति दिख रही है राजीव और चारों को एक फैमिली वेडिंग में एक साथ देखा गया है ,राजीव सेन और चारू आसोपा के साथ सुष्मिता सेन भी पार्टी में नजर आ रही हैं ,और हाईलाइट हो रही हैं ।
क्या फिर एक हो गए राजीव और चारु कुछ दिन पहले ही बेटी जियाना को लेकर राजीव सेन के घर पहुंची थी इसके बाद उन्हें एक फैमिली वेडिंग में साथ में देखा गया था । जिसमें सुष्मिता सेन भी नजर आ रही हैं ,और उन्होंने अपनी फोटो शेयर करके अपने फैंस को बता दिया है , कि अब उनके बीच किसी प्रकार की कोई गलतफहमी नहीं है, पूरी फैमिली बहुत खुश दिख रही है । राजीव चारू संग सुष्मिता और उनकी बेटी के संग बहुत खुश नजर आ रहे हैं , चारु और राजीव और सुष्मिता सेन को एक साथ देख कर पता चल रहा है, कि फिलहाल कपल के बीच में ऑल इज वेल है,
इससे पहले चारु ने अपने ब्लॉग में बताया था, कि वह प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा नहीं बन पाए। लेकिन जनवरी को होने वाली शादी में जरूर पहुंचेंगे ताकि जियाना भी अपने दादा जी से मिल सके , राजीव सेन ने फैमिली वेडिंग पिक्चर शेयर करती हुई लिखा है तीन ग्रैंडचिल्ड्रन के साथ बाबा।।