जब लाल चूड़ा और जींस-टॉप पहन शाहरुख संग पार्टी करने निकली थीं गौरी, उनका स्टाइल आज की दुल्हनों को भी देगा टक्कर
इस बात में तो भी कोई दो राय ही नहीं कि गौरी खान सबसे स्टाइलिश स्टार वाइव्स में से एक ही हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान के स्टारडम हासिल करने के बाद उनका फैशन सेंस फिर डेवलप हुआ हो। बल्कि वह तो शुरुआत से ही बहुत फैशनेबल रही हैं। इसका सबूत उनकी पुरानी तस्वीरों में भी देखा जा सकता है। ऐसा ही एक लुक तब का भी है, जब मिसिस खान बनने के बाद गौरी पार्टी करने के लिए निकली थीं। इस दौरान उनका स्टाइल भी ऐसा था, जो आज की मॉर्डन ब्राइड्स को भी टक्कर दे दे।
शादी के दिन पहना हेवी लाल जोड़ा

शादी के लुक की बात करें, तो हिंदू रस्म से उनकी हुई शादी में गौरी ने लाल रंग का जोड़ा पहना था, जिस पर हेवी गोल्डन ऐंड सिल्वर कॉम्बिनेशन का वर्क भी किया गया था। इस हेवी आउटफिट के साथ गौरी ने सोने के गहने भी पहने थे। अपनी वेडिंग पर ये लेडी यकीनन ब्यूटीफुल ब्राइड ही लग रही थीं।
पार्टी करने निकली गौरी
इस पिक में गौरी खान को हाई राइज जींस और ब्लैक टॉप पहने हुए देखा जा सकता है। उनके हाथ में लाल चूड़ा था, तो वहीं गले और कान में स्टाइलिश जूलरी थी। हाथों की चूड़ियां इस बात को सबूत थीं कि ये तस्वीर शादी के कुछ समय बाद की है। पिक में गौरी जबरदस्त फैशनेबल लग रही हैं।
मिनी स्कर्ट लुक
इस पुरानी तस्वीर में गौरी खान मिनी स्कर्ट और टॉप पहनकर पार्टी का मजा भी लेती नजर आ रही हैं। वहीं शाहरुख खान मरून पैंट्स और ब्लू शर्ट पहने हुए डांस करते दिख रहे हैं।

गौरी आज से ही नहीं बल्कि पहले से ही काफी फैशन ट्रेंड फॉलो करने में माहिर रही हैं। 90s की ये उनकी तस्वीर इस बात का साफ सबूत भी देती दिखती है।