बॉडी शेमिंग ‘छोटा हाथी आया’ की सिंगर नेहा कक्कड़ पर ट्रोल हुए ट्रोल
बॉलीवुड में इन दिनों पुराने गानों को रीमिक्स करने का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है. कई गायकों को पुराने गानों के रीमेक के लिए आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है। सिंगर नेहा कक्कड़ को भी इन दिनों ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
जी दरअसल हाल ही में नेहा कक्कड़ ने मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक वर्जन गाया था. नेहा कक्कड़, जिनका नाम ओ सजना था, गाने के रिलीज होने के बाद से लगातार चर्चा में हैं। इतना ही नहीं अब नफरत करने वाले भी बॉडी शेमिंग नेहा कक्कड़ कर रहे हैं।

इंडियन आइडल जज नेहा कक्कड़ अक्सर अपने सुपरहिट गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। नेहा के गानों के बिना पार्टी और शादियां अधूरी लगती हैं. वैसे तो उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन इन दिनों नेहा कक्कड़ ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं।
फाल्गुनी पाठक के गाने मैंने पायल है छनकाई ओ सजना नेहा कक्कड़ के रीमेक वर्जन को फैंस ने खूब पसंद किया था, लेकिन उनके नफरत करने वालों को उन्हें ट्रोल करने का मौका मिल गया। यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने ओ सजना को लाखों व्यूज मिले थे। गाने में धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा भी अच्छे लग रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने नेहा कक्कड़ को ट्रोल कर दिया और उन्हें बॉडी शेमिंग करने लगे।
नेहा कक्कड़ बॉडी शेमिंग की शिकार: नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर ओ सजना गाने के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है। कोई उनकी आवाज का मजाक उड़ा रहा है तो कोई उनके वजन का। एक महिला यूजर ने ट्विटर पर नेहा कक्कड़ का वीडियो पोस्ट किया। जिसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा है वो है हाथी आया….हाथी आया।
यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”संगीत मुझे शर्म आती है…तुम्हारा कातिल जिंदा है.” मुझे लगता है कि यह गाना नेहा कक्कड़ के लिए ओरिजिनल है.” साथ ही एक अन्य यूजर ने नेहा कक्कड़ का एक वीडियो भी शेयर किया और गाना ‘एक मोटा हाथी’ डाल दिया. वहीं एक अन्य यूजर ने नेहा कक्कड़ की कम हाइट का मजाक उड़ाया.
गाए सुपरहिट गाने: अपने लेटेस्ट गानों को लेकर लगातार ट्रोल हो रही नेहा कक्कड़ ने कई अच्छे गाने भी गाए हैं. लोगों ने उन्हें बहुत स्नेह दिया है। नेहा के गानों को सोशल मीडिया पर भी खूब प्यार मिलता है. नेहा कक्कड़ ने कई सुपरहिट फिल्मों में भी गाया है।
नेहा कक्कड़ ने दिल को कर आया, मिले तुमको हमको, दिलबर, काला चश्मा और कई और बेहतरीन गानों के लिए अपनी आवाज दी है। इंस्टाग्राम पर उनके 71 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।