धीरज धूपर ‘कुंडली भाग्य’ के अभिनेता धीरज धूपर का घर गुलजार, घर पहुंचा बेटा
टीवी सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में करण लूथरा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए धीरज धूपर ने धूपर के घर में खुशियां दस्तक दी है। दरअसल, धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा के घर नन्हे मेहमान का जन्म हुआ है. धीरज ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए समझाया कि वह जिस दिन का इंतजार कर रही हैं वह आ गया है। इसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

धीरज धूपर ने पोस्ट कर जताई खुशी
धीरज धूपर ने विन्नी अरोड़ा के साथ एक कोलाब पोस्ट किया है। पोस्ट में ब्लू किड्स थीम है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘मैं बहुत खुश हूं, मेरे घर में मेरे बेटे का जन्म हुआ।’ इसके नीचे 10 अगस्त की तारीख और विन्नी और धीरज के नाम हैं। पोस्ट में विन्नी और धीरज की तस्वीर भी शामिल है।
इस खुशखबरी को सुनने के बाद टीना दत्ता, अमित खन्ना, कनिका मान, रिद्धिमा पंडित, सुप्रिया शुक्ला, अदा खान, धामी दृष्टि समेत कई टीवी सेलेब्स उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं. वहीं विन्नी और धीरज के पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट वायरल हो रहा है
प्रेग्नेंसी के फोटोशूट की तस्वीरें भी हुई वायरल
विनी ने 2 अप्रैल 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। इसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी का फोटोशूट करवाया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी।
विनी- धीरज की शादी में
जानकारी के मुताबिक, धीरज और विन्नी की प्रेम कहानी की शुरुआत सीरियल ‘हेवेन एट द फीट्स ऑफ पैरेंटा’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। करीब 6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 2016 में शादी के बाद अब इस कपल ने फैन्स को बेबी की खुशखबरी दी है.