बॉलीवुड

सस्ते कपड़े पहनकर जब पति के साथ लंच डेट पर निकली अनुष्का शर्मा, वामिका की मम्मी के इस लुक पर विराट भी हुए फिदा

Mumbai: विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा ऐसी ड्रेस पहनकर लंच करने पहुंच गई, जिसकी कीमत बेहद ही कम थी और यह दिखने में बहुत स्टाइलिश भी थी। पति विराट के साथ अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें खूब वायरल हुईं, जो हम आपके लिए लेकर आए हैं।

बॉलीवुड अनुष्का शर्मा जब से मां बनी है, तब से वह बेहद कम ही स्पॉट की जाती हैं। फिल्मों से भी एक्ट्रेस ने एक ब्रेक लिया, ताकि वह अपनी बेटी वामिका को भरपूर समय दे सकें। हालांकि जब भी यह हसीना एयरपोर्ट या किसी वेकेशन पर नजर आती हैं, तो अपने कैजुअल लुक्स से ही स्टाइल गोल्स देती हुई दिखाई देती है। अदाकारा को ज्यादातर सिंपल स्टाइल क्लोद्स पहनना ही पसंद है, जो पहनने में कम्फर्टेबल होने के साथ दिखने में स्टाइलिश भी हों। ऐसा ही एक लुक रिसेन्टली भी हमें देखने को मिला, जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही थीं। वहीं इस आउटफिट की कीमत भी इतनी कम थी, जिसे आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं।

​अनुष्का और विराट के लुक्स हुए वायरल

दरअसल, इन दिनों अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लंदन में हैं, जहां से पिछले दिनों दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। सोशल मीडिया पर इस कपल की जो फोटोज वायरल हुई थीं, उसमें दोनों का ही लुक हर किसी का ध्यान खींचता हुआ नजर आ रहा था। खासतौर से अनुष्का का ब्रिजी ड्रेस लाइमलाइट में रहा। लंदन के एक शेफ ने जो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें हसीना की ड्रेस पर हर किसी की नजरें टिक रही हैं।

​चिक एंड कॉम्फी आउटफिट

अनुष्का ने इस ब्राउन शेड की ड्रेस को क्लोदिंग लेबल Free People से पिक किया था, जो एकदम कॉम्फी और चिक आउटफिट था। इस ड्रेस के कलर से लेकर इसकी डिटेल बहुत ही बढ़िया लग रही थी। आप इसे अपनी कैजुअल आउटिंग के लिए आराम से कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट में बिलोवी स्लीव्स के साथ स्कैवर नेकलाइन दी गई थी।

​बॉडी शेप हुआ हाईलाइट

वहीं वेस्टलाइन तक ड्रेस को फिटेड पैटर्न में रखा गया था, जो रुच्ड डिटेल के साथ नजर आ रहा था। आउटफिट की टाइट फिटिंग अनुष्का के फ्लैट टमी को हाईलाइट कर रहा था। वहीं बॉटम वाले पार्ट पर ड्रेस फज-फ्री थी, जो उसे एक कम्फर्टेबल आउटफिट बना रही थी। हसीना ने अपनी इस ड्रेस के साथ वाइट स्नीकर्स पहने थे और ब्राउन कलर के साइड बैग कैरी किया था।

​ड्रेस की इतनी थी कीमत

वहीं मिनिमल मेकअप के साथ अपने शॉर्ट हेयर्स को ओपन रखा था। वैसे अनुष्का की इस ड्रेस की कीमत सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा। क्लोदिंग लेबल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आउटफिट की कीमत 9,334 रुपये बताई गई है, जो हर किसी के बजट में शामिल हो सकती है। वैसे विराट के लुक की बात करें, जो एकदम डैपर लग रहे थे। उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ वाइट ट्राउजर्स मैच किए थे, जिसके साथ वाइट स्नीकर्स और सनग्लासेस पहन रखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *