15 साल छोटी लड़की से की शादी ,7 साल के बाद मिली सोनू निगम को प्यार में कामयाबी
7 साल के बाद मिली सोनू निगम को प्यार में कामयाबी
मशहूर गायक सोनू निगम आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सोनू निगम एक ऐसे गायक हैं जिनकी आवाज सीधे दिल में उतरकर दिल पर असर करती हैं ,शायद इसी खासियत की वजह से सोनू निगम को हर उम्र के लोग सुनना पसंद करते है। सोनू के गानों की दिवानगी शब्दो मे बताना मुश्किल ही होगा । सोनू निगम बचपन से सिंगिंग के शौकीन रहे है और महज 4 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था।
सोनू निगम की निजी जिंदगी के बारे में बात करे तो बताया जाता है की उन्होंने अपनी पत्नी मधुरिमा को पहली नजर में अपना दिल से दिया था और पूरे 7 साल उनको डेट की है। सोनू निगम का एक बेटा भी है ।सोनू निगम की आवाज की तरह उनकी लव स्टोरी भी बेहद खुबसूरत हैं। जहा लाखो दिलो में राज करने वाले सोनू अपना दिल मधुरिमा के सामने पहली नजर में हार चुके हैं।
सोनू की पहली मुलाकात उनकी पत्नी मधुरिमा से 1995 में एक प्रोग्राम के दौरान हुई थी। पहली नजर में ही दोनो को एक दूसरे के लिए स्ट्रॉन्ग फील हुआ था। मधुरिमा को भी गाने का बहुत शौक था और सोनू मधुरिमा को लव सॉन्ग अपनी हर मुलाकात में सुनाते थे । इसलिए दोनो की बीच बाते बढ़ने लगी।
धीरे धीरे मिलने के सिलसिले भी बढ़ने लगे । और सोनू निगम और मधुरिमा एक दूसरे को डेट करने लगे।लगभग 7 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी का निर्णय लिया। सोनू निगम ब्राम्हण थे और मधुरिमा बंगाली थी, पर इसका कोई भी असर दोनो की शादी में नहीं पड़ने दिया । दोनो ने परिवार की रजामंदी से 2002 में शादी कर ली थी, सोनू की शादी बहुत भव्य हुई थी. सोनू बादi धूमधाम के साथ बारात लेकर मधुरिमा को अपनी दुल्हन बनाने के लिए पहुंचे थे. इस शादी में करीब 700 लोग शामिल हुए, जिनमें शिल्पा शेट्टी, गायक अभिजीत, अनूप जलोटा और भी नामी लोग शामिल थे. सोनू मधुरिमा शादी के 23 वर्ष पूर्ण कर चुके है और आज भी अच्छे कपल की तरह बहुत ही खुशहाल लाइफ जी रहे हैं । मधुरिमा और सोनू का एक बेटा है जिसका नाम नेवान निगम है और नेवान भी गाने का शौकीन हैं।