सैफ अली खान ने परिवार के साथ मनाया अपना 52वां जन्मदिन, तस्वीर देखकर फैंस बोले- वाह नवाब सर।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के नवोदित अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं। लेकिन एक्टर से प्यार करने वाले लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग तरीके से बर्थडे विश किया। सैफ ने इस दिन को अपने परिवार के साथ मनाया और खास मौके की तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सैफ सभी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, सैफ अली खान की बहन सोहा ने सैफ अली खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सैफ को उनकी बहन सबा, सोहा, जीजा कुणाल खेमू, पत्नी करीना और बच्चों के साथ देखा जा सकता है। शुरुआती तस्वीर में सैफ अपनी छोटी बहन सोहा के साथ नजर आ रहे हैं और अगली दो तस्वीरें केक काटने की हैं। साथ ही आखिरी तस्वीर में सैफ अपने बेटे इब्राहिम और साले कुणाल खेमू के साथ बैठे हैं और तीनों बातचीत कर रहे हैं.
इन तस्वीरों के साथ सोहा अली खान ने कैप्शन दिया, ‘हैप्पी बर्थडे भाई।’ (जो इंस्टाग्राम पर नहीं हैं),” उसने कहा। वहीं सोहा ने एक टंग टीजर इमोजी जोड़ा है. सोहा की इन तस्वीरों पर फैन्स कमेंट भी कर रहे हैं. सैफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए कई फैंस ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नवाब साहब’।
सैफ अली खान ने 2012 में दूसरी बार करीना कपूर से शादी की, जो उनसे 10 साल छोटी हैं। उनके दो बच्चे हैं, तैमूर अली खान और जेह। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ ‘विक्रम वेधा’ में नजर आने वाले हैं, वहीं करीना कपूर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ पहले ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.