तापसी पन्नू(Taapsee Pannu) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में बनी रहती हैं। तापसी पिछले कुछ समय से ओलंपिक रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो को डेट कर रही हैं। और अब तापसी की बहन उनकी शादी को लेकर भी बड़ा बयान देती देखी गई हैं।
एक लीडिंग टेबलॉयड के मुताबिक, पन्नू बहनों ने खुलासा किया कि उनका परिवार दोनों की शादी का इंतजार कर रहा है। वहीं, तापसी की बहन शगुन पन्नू ने भी उनकी शादी को लेकर इशारा कर दिया है। पेशे से वेडिंग प्लानर शगुन से पूछा गया कि क्या तापसी की शादी के लिए उनके पास आइडियाज हैं? इसपर उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने बहुत सारे स्थान देखे हैं, और इसलिए यह आजमाया और परखा हुआ है।’ इस पर तापसी ने कहा, ‘अब केवल ये तय करना है कि शादी करनी है या नहीं।’
शगुन पन्नू पेशे से वेडिंग प्लानर हैं। पोर्टल से बात करते हुए जब शगुन से पूछा गया कि क्या तापसी की शादी के लिए उनके पास आइडियाज हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने बहुत सारी जगह देखी हैं और इसलिए यह आजमाया और परखा हुआ है।’ इस पर तापसी ने कहा, ‘अब तय ये करना है की शादी करनी है या नहीं करनी है।’
This was crazy fun!! Our first ever interview together!! 😃😃 @taapsee #excited #starrynights2.oh! https://t.co/m0ABYFr0vF
— shagun pannu (@shagunpannu) October 5, 2018
तापसी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा से ही चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने पहले कहा था कि वह अपना समय सही व्यक्ति में लगाएगी और अपना समय और एनर्जी यूं ही बर्बाद नहीं करेंगी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब भी मैंने डेट किया है। मैंने अपने दिमाग में एक बात रखी है कि अगर इससे शादी हो सकती है तो ही इसके साथ समय और एनर्जी बर्बाद कर सकते हैं। जिस इंसान से मेरी शादी नहीं होगी, तो मैं उसके साथ अपना टाइम और एनर्जी क्यों बर्बाद करूं।
उनके माता-पिता भारत की हर लड़की की तरह चाहते हैं कि उसकी जल्द से जल्द शादी हो जाए। तापसी ने कहा, ‘मेरे माता-पिता ऐसे हैं, जैसे बस शादी कर लो। बास तू करले, किसी से भी करले। उन्हें बस इस बात की चिंता है कि कहीं मेरी शादी न हो पाए।’