Father’s Day: निक जोनस से लेकर युवराज सिंह तक इस साल पहली बार फादर्स डे मनाएंगे ये सेलेब्स
Mumbai: 19 जून 2022 को पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जा रहा है। आज का दिन पिता को समर्पित है। भारतीय घरों में एक पिता की एक खास छवि होती है, जो बाहर से हमेशा सख्त और सख्त होते हैं लेकिन अंदर से उतने ही नरम दिल के होते हैं। इस दिन को आम से लेकर खास तक सभी मनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे सेलेब्स से मिलवाने जा रहे हैं जो इस साल पिता बने हैं और पहली बार फादर्स डे मना रहे हैं।
आपको बता दें कि, इस साल यानि 2022 में पहली बार कई सेलेब्स के घर में बच्चे की रोने की आवाज गूंजी है, ऐसे में उन सितारों के लिए पहला फादर्स डे बेहद खास है। तो आइए आज हम आपको उन सितारों से मिलवाते हैं जो अपना पहला फादर्स डे मनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
निक जोनास

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस का है। जो इस साल पहली बार माता-पिता बने हैं। निक पहली बार फादर्स डे मना रहे हैं, उनके लिए ये दिन बेहद खास है।
गुरमीत चौधरी
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले अभिनेता गुरमीत चौधरी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आपको बता दें कि कई सालों के बाद इस साल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी माता-पिता बने हैं, इसलिए गुरमीत के लिए यह फादर्स डे बेहद खास है। अभिनेता अपना पहला फादर्स डे मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। आपको बता दें कि देबिना और गुरमीत के घर एक प्यारी सी बच्ची का जन्म हुआ है।
हर्ष लिम्बाचिया
टेलीविजन की सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह ने इस साल एक बच्चे को जन्म दिया है। ऐसे में लेखक और भारती के पति हर्ष लिंबाचिया अपना पहला फादर्स डे मना रहे हैं जो दोनों के लिए बेहद खास है।
सुयश राय
इस लिस्ट में एक और क्रिकेटर सुयश राय का नाम भी शामिल है। उनकी पत्नी किश्वर मर्चेंट ने 27 अगस्त 2021 को एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने निर्वैर रखा। आपको बता दें कि यह सुयश का पहला फादर्स डे है।
युवराज सिंह
इस लिस्ट में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज युवराज सिंह का भी नाम शामिल है। इसी साल जनवरी में उनकी पत्नी हेजल कीच ने उन्हें पिता बनने की खुशी दी थी. आपको बता दें कि युवराज और हेजल के घर एक नन्हे राजकुमार का जन्म हुआ है। वहीं क्रिकेटर इस खास दिन को अपने बेटे के साथ सेलिब्रेट करेंगे।