देवोलीना और राखी सावंत में जमकर हुई मारपीट Bigg Boss 15! राखी ने कहा- ‘ थूकती हूं तेरी जिंदगी पर…’
भारतीय रियलिटी टेलीविजन शो ‘बिग बॉस’ हमेशा अपने झगड़ों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बार भी घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर मारपीट हो रही है. अब ‘बिग बॉस 15’ अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच रहा है। दस प्रतियोगी अभी भी घर के अंदर हैं, शो के फिनाले वीक से पहले कई ट्विस्ट और टर्न देखने की संभावना है। वहीं कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
इस समय घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले टास्क देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर घर में लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए हैं। दोस्त दुश्मन बन रहे हैं और दुश्मन दोस्त बन रहे हैं। नए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी सावंत और देवोलीना के बीच जमकर मारपीट हुई. इन दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि राखी सावंत ने देवोलीना को चुदौल तक कह डाला। आपको बता दें कि राखी और देवोलीना काफी अच्छी दोस्त थीं और घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आई थीं।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस’ ने ऐलान किया था कि हफ्ते के बीच में एलिमिनेशन होगा। बिग बॉस ने बताया कि पांच में से एक कंटेस्टेंट शो से बेघर हो जाएगा. उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में प्रवेश करने में विफल रहे और इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए।हफ्ते के बीच में एलिमिनेशन से बचने के लिए इन पांचों कंटेस्टेंट्स को एक बॉक्स के अंदर बैठना होगा और जितना हो सके खुद को 28 मिनट के लिए खड़ा करना होगा। जबकि बाकी सदस्य इन पांचों लोगों को परेशान करेंगे. राखी सावंत इस टास्क की ‘कंडक्टर’ हैं।
देवोलीना हर तरकीब अपनाती हैं ताकि बॉक्स के अंदर का शख्स जल्दी से बाहर आ जाए। राखी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाता है और उन्होंने आगे कहा ‘ हजार चुड़ैल मरी होगीं तब तू एक पैदा हुई है, तेरी जिंदगी पर थू।