‘Kundli Bhagya’ फेम Sanjay Gagnani ने एक्ट्रेस Poonam Preet से की शादी, वायरल हुई शादी की तस्वीरें
टीवी सीरियल ‘Kundli Bhagya’ फेम अभिनेता Sanjay Gagnani ने अपनी मंगेतर Poonam Preet के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। पूनम सीरियल ‘नामकरण’ में काम कर चुकी हैं। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। संजय और पूनम ने दिल्ली के एक रिसॉर्ट में शाही अंदाज में शादी की, जहां पिछले कुछ दिनों से इनकी रस्में भी चल रही थीं. इससे पहले दोनों ने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में आनंद-कानन रीति-रिवाज से शादी भी की थी। इस जोड़े की शादी में सीरियल ‘Kundli Bhagya’ के कई सितारे नजर आए, जो अब सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
‘Kundli Bhagya’ में सृष्टि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सीरियल के कुछ सितारे कपल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. अंजुम ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इस कपल को शादी की बधाई भी दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं, आप दोनों को जीवन भर साथ रहने और बिना किसी फिल्टर के प्यार की शुभकामनाएं। बहुत सारा प्यार।’ सेलेब्स अब इन तस्वीरों पर संजय और पूनम को बधाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि Sanjay Gagnani अपनी शादी के लिए गोल्डन शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं, जिसमें अभिनेता ने गले में सफेद और सुनहरे मोती की माला पहन रखी है। वहीं पूनम मैरून कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान उन्होंने माथे पर मैचिंग दुपट्टा पहना हुआ है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.
इससे पहले Sanjay Gagnani और Poonam Preet की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं. 27 नवंबर को दोनों की हल्दी और संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें इस कपल ने साथ में खूब मस्ती की. इतना ही नहीं संजय और पूनम ने शादी की रस्मों से पहले पूल पार्टी भी की थी, जिसमें ये कपल रोमांटिक होते नजर आ रहा था.
Sanjay Gagnani और Poonam Preet कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2018 में सगाई भी की थी। पूनम प्रीत ने शादी की रस्मों से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सभी का आशीर्वाद मांगा था और लिखा था, ‘सभी के आशीर्वाद से हमने शादी की रस्म शुरू की।