कुंडली भाग्य 5 बड़ा अपकमिंग ट्विस्ट: ख़तम हो जाएगी प्रीता और करण की Love Story, रातों-रात बदल जाएगी स्टारकास्ट
सीरियल कुंडली भाग्य पिछले कुछ समय से कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाया है। सीरियल कुंडली भाग्य टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह भी नहीं बना पा रही है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों को शो की ओर आकर्षित करने के लिए अपनी कमर कस ली है। सीरियल कुंडली भाग्य एक बार फिर से बड़ा लीप लेने जा रहा है। लीप के बाद सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में जबरदस्त तरीके से ट्विस्ट आने वाले हैं।
प्रीता (श्रद्धा आर्य) की याददाश्त खो जाएगी

जल्द ही प्रीता की याददाश्त पूरी तरह चली जाएगी।करण और प्रीता की प्रेम कहानी भी खत्म हो जाएगी। प्रीता करण के अलावा किसी और के साथ अपनी लाइफ बिताएगी।
कुंडली भाग्य से कई किरदार होंगे गायब
लीप के बाद शो की स्टार कास्ट एक बड़े बदलाव से भी गुजरने वाली है। लीप के बाद प्रीता और करण के परिवार के कई सदस्य भी लापता होने वाले हैं। मेकर्स ने यह फैसला कहानी में आए बदलाव को देखते हुए भी लिया है। आने वाले समय में शो की कहानी में करण और प्रीता का परिवार तो नजर नहीं आएगा।
कुंडली भाग्य में होगी नए सितारों की एंट्री
खबरों के मुताबिक कुंडली भाग्य में नए किरदारों की एंट्री भी होने वाली है। याददाश्त खोने के बाद प्रीता एक नए घर में बहू बनकर भी रहने लगेगी। प्रीता इन लोगों को अपना परिवार तक मानने लगेगी। ऐसे में कहना गलत तो बिल्कुल नहीं होगा कि जल्द ही सीरियल कुंडली भाग्य की कास्ट में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।
मनित जौरा ने छोड़ा शो
सीरियल कुंडली भाग्य से टीवी एक्टर मनित जोरा का भी पत्ता साफ हो गया है। मनित जोरा ने हाल ही में सीरियल कुंडली भाग्य को अब अलविदा कह दिया है। ऐसे में साफ हो गया है कि लीप के बाद मनित जोरा भी शो में नजर बिल्कुल नहीं आएंगे।
शो के किरदारों का होगा पूरा मेकओवर
श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर को छोड़कर ज्यादातर सितारे शो को छोड़ने वाले हैं। लीप के बाद जो सितारे सीरियल कुंडली भाग्य का हिस्सा होंगे उनका जबरदस्त मेकओवर भी होने वाला है। कहानी में बदलाव के साथ इन सितारों का लुक भी काफी बदलने वाला है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि शो में करण, प्रीता, शर्लिन और पृथ्वी का लुक भी काफी तरह बदलेगा।