Katrina Kaif-Vicky Kaushal राजस्थान के इस शाही किले में लेंगे फेरे, जो अंदर से दिखता है इतना शानदार
मुंबई. बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फ़िर से शहनाई गूंजने वाली है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो Katrina Kaif और Vicky Kaushal इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन मं बंधने वाले है। दोनों का वेडिंग वेन्यू भी फाइनल हो गया है। दोनों की शादी राजस्थान में रणथंभौर नेशनल पार्क से 30 मिनट की दूरी पर सवाई माधोपुर में स्थित एक बड़े से किले में होगी। जिसका नाम सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग कब और कहां होगी नई रिपोर्ट्स में इस बात का भी खुलासा हो ही गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की तारीख भी अब तय हो गई है। लेकिन इसे अभी काफी छुपाकर रखा है। वहीं, दोनों ने अपने आउटफिट्स को तैयार कराने की प्रोसेस भी अब शुरू कर दी है। फेमस सेलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची (Sabyasachi) इनके वेडिंग आउटफिट डिजाइन भी कर रहे हैं। खबरें हैं कि कैटरीना सिल्क फेब्रिक में अपना लहंगा डिजाइन करवा रही है। नीचे देखे उस शानदार किले की फोटोज जहां कैटरीना-विक्की 7 फेरे लेने वाले हैं।

हाल में ही विक्की कौशल ने फिल्म सरदार उधम सिंह की रिलीज के दौरान जब उनसे कैटरीना के साथ सगाई की खबर पर सवाल किया ही गया तो उन्होंने कहा- ये खबरें आपके दोस्तों ने फैलाई हैं। मैं जल्दी ही सगाई भी कर ही लूंगा, जब सही समय होगा।

बता दें कि जिस सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा पैलेस में कैटरीना-विक्की शादी करेंगे वो करीब 700 साल पुराना ही है। इसे सिक्स सेंस सेंचुरी और वेलनेस स्पा में अब बदल दिया गया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस राजसी महल में तीन रेस्टोरेंट हैं, जिसमें फेमस लोकल फूड और इंटरनेशनल डिशेज के साथ-साथ कॉकटेल और व्हिस्की भी सर्व करने का पूरा इंतजाम रखा गया है।

बाहर से ये किला कैसा भी दिखता हो लेकिन अंदर से दिखने में ये काफी ज्यादा आलीशान है। इसमें कई रूम्स भी हैं, जिन्हें बहुत ही शानदार तरीके से सजाया भी गया है। करीब-करीब सभी कमरों को राजसी सा लुक भी दिया गया।

इस किले में एक स्पा भी है, जो महिलाओं के पैलेस और आसपास के मंदिरों के बीच ही स्थित है। फोर्ट के सेंट्रल कोर्टयार्ड में ट्रेडिशनल गार्डन, जिसमें कई तरह के पेड़-पौधे और हरियाली देखने को हमें मिलती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी को लेकर तैयारियां अब शुरू हो गई है। खबरों की मानें तो इस शादी में दोनों के परिवारवाले और कुछ खास दोस्त शामिल होंगे। हालांकि, अभी तक दोनों में किसी की भी तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो अब तक नहीं हुई है।