सलमान खान संग रिश्ते पर बोलीं एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी, सुनाया ‘मैंने प्यार किया’ का डायलॉग
संगीता बिजलानी और सलमान खान ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। वहीं, अलग होने से पहले इस कपल की शादी होने वाली भी थी। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी ये दोनों एक-दूसरे के दोस्त बने भी रहे। संगीता ने बाद में क्रिकेटर मोहम्मद आजहरुद्दीन से शादी की थी और 2010 में उनका भी तलाक हो गया। हाल ही में संगीता ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर पूरी बातें की हैं। उन्होंने सलमान के साथ अपने रिश्ते को बयां करने के लिए उनकी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की एक लाइन भी कही है।

सलमान खान और संगीता बिजलानी दशकों से एक-दूसरे को जानते हैं और हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए संगीता ने सलमान के संग अपने इक्वेशन पर भी बात की है। उन्होंने कहा- ‘जिन लोगों को आप काफी वक्त से जानते हैं उनके ही साथ दोस्त रहना अच्छा ही होता है’। उन्होंने सलमान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की लाइन बोलते हुए कहा- ‘दोस्ती की है… अब निभानी तो पड़ेगी ही’।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो इंडस्ट्री के किन सेलेब्रिटीज के साथ कॉन्टैक्ट में भी हैं। संगीता ने कहा- ‘मीनाक्षी शेषाद्री और मैं काफी वक्त से टच में हैं, हमने एक साथ पूरी दुनिया देखी है और एक-दूसरे को पसंद भी करते हैं। सच कहूं तो मुझे दोबारा कनेक्ट होने का ज्यादा वक्त भी नहीं मिलता है। इंडस्ट्री में तो मैंने कई लड़कों के साथ काम भी किया है’।

वो कहती हैं कि सोशल मीडिया के जरिए वो कई पुराने दोस्तों से मिल तो पाई हैं, जो मॉडलिंग के वक्त उन्हें साथ मिले थे।

बता दें कि संगीता ने शादी के बाद बॉलीवुड से ब्रेक भी ले लिया था। उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘हथियार और जुर्म’ जैसी कई हिट फिल्में भी दी हैं।