बॉलीवुड

‘मन्‍नत’ के बाहर जश्‍न का माहौल, आर्यन खान को जमानत मिलते ही SRK ने ली चैन की सांस, फूटे फाटखे, विडिओ वायरल

क्रूज ड्रग्‍स केस में शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को जमानत (Aryan Khan Granted Bail) मिलते ही उनके घर ‘मन्‍नत’ के बाहर फैंस का हुजूम सा जमा हो गया है। आर्यन के सपोर्ट में वहां बड़ी संख्‍या में शाहरुख खान के फैंस भी जमा हैं। पटाखे भी चलाए जा रहे हैं।


फैंस बहुत खुश हैं और आर्यन की तस्‍वीरें लेकर, शाहरुख की फैमिली फोटोज के साथ जमकर नारेबाजी (Celebration Outside Mannat) bhi कर रहे हैं। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही फैंस बीते 26 दिनों उनकी रिहाई को लेकर लगातार सड़कों पर और सोशल मीडिया पर अपना सपोर्ट भी दिखा रहे थे। ऐसे में अब ज‍ब जमानत मिल ही गई है तो इसकी खुशी न सिर्फ ‘मन्‍नत’ के भीतर बल्‍क‍ि बाहर भी साफ साफ़ नजर आ रही है।

हालांकि, गुरुवार को आर्यन की रिहाई तो नहीं हुई है। इसका कारण यही है कि कोर्ट से अभी ऑर्डर की कॉपी नहीं है। बहुत संभव है कि ऑर्डर कॉपी आने के बाद शुक्रवार को या फिर शनिवार को ही आर्यन की रिहाई हो सके। ऐसे में जब ‘मन्‍नत’ का दुलारा 26 दिन बाद अपने घर को लौटेगा तो फैंस का उत्‍साह देखने ही लायक होगा।

बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को लगातार तीन दिन की सुनवाई के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत तो दे दी। क्रूज ड्रगस केस में एनसीबी ने आर्यन समेत 8 लोगों को 2 अक्‍टूबर की रात हिरासत में भी लिया था। जिसके बाद से ही 3 अक्‍टूबर को सभी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आर्यन खान की जमानत मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट कोर्ट और सेशंस अदालत से खारिज हो चुकी थी। ऐसे में उनके सपोर्ट में खड़े फैंस के लिए बहुत निराशा भी रही और हाई कोर्ट को लेकर आशा भी कि वहां से जमानत तो मिल जाएगी।

इससे पहले सेशंस कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक सुनवाई के दौरान शाहरुख खान के फैंस कोर्ट परिसर के बाहर सपोर्ट में खड़े हुए नजर भी आए थे। जाहिर तौर पर गुरुवार का दिन शाहरुख खान, गौरी खान और उनके पूरे परिवार के लिए बहुत खुशी का दिन भी है।हाई कोर्ट में आर्यन की जमानत के लिए पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने ही पैरवी की थी। उनके साथ सतीश मानश‍िंदे भी वहा मौजूद थे।


जबकि अरबाज मर्चेंट के लिए अमित देसाई ने और मुनमुन धमेचा के लिए अली काश‍िफ खान देशमुख ने जिरह भी की। NCB की ओर से ASG अनिल सिंह ने कोर्ट में जमानत का विरोध भी किया।बुधवार को कोर्ट में जस्‍ट‍िस नितिन साम्‍ब्रे की अदालत में ASG अनिल सिंह ने आर्यन खान एक बार फिर ड्रग्‍स का सेवन करने, ड्रग्‍स की तस्‍करी और इसको लेकर साजिश का आरोप भी लगाया। हालांकि, वह साजिश और तस्‍करी को लेकर कोई भी सही सबूत नहीं पेश कर पाए जिसके मदे नजर उन्हे जमानत मिल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *