बॉलीवुड

शाही तरीके से हुई थी करीना कपूर-सैफ अली खान की शादी, कैसे मिले थे दोनो, देखिए शादी की अनदेखी तस्वीरें

बॉलिवुड के पावरफुल कपल्स में Kareena Kapoor Khan और Saif Ali Khan की आज यानी 16 अक्टूबर को Kareena Saif wedding anniversary है। आज ही के दिन 9 साल पहले सैफ और करीना ने मुंबई में एक प्राइवेट सेरिमनी में शादी की थी।


शादी से पहले करीना और सैफ ने एक-दूसरे (Saif Kareena love story) को लंबे समय तक डेट भी किया था। सैफ ने भले ही दो-तीन बार करीना को शादी के लिए प्रपोज तो किया था, पर क्या आप जानते हैं कि इनकी लव स्टोरी एक रेस्तरां में सूप के बाउल से शुरू हुई थी?

​शूट से ‘गुपचुप’ जाते थे बाइक राइड पर


यह कहानी बताने से पहले करीना कपूर के खूबसूरत उस पोस्ट पर नजर डालिए, जो उन्होंने अपनी 9वीं शादी की सालगिरह पर किया है। करीना ने पति सैफ अली खान को शादी की सालगिरह की मुबारक देते हुए अपने ग्रीस वकेशन से एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और सामने सूप का एक बाउल भी रखा है। कैप्शन में करीना ने लिखा है, ‘एक समय की बात है, हम उस वक्त ग्रीस में थे। सामने यह सूप का बाउल था और हम थे। ओर तब उसने मेरी लाइफ हमेशा के लिए बदल दी। दुनिया के सबसे हेंडसम इंसान को हैपी वेडिंग ऐनिवर्सरी।’

​एक-दो नहीं, कई बार किया प्रपोज


सैफ और करीना को फिल्म ‘टशन’ (Tashan) के सेट पर प्यार हुआ था। उस वक्त फिल्म की शूटिंग ग्रीस में ही चल रही थी और तभी सैफ ने करीना को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था। करीना ने ‘पिंकविला’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि सैफ ने उन्हें प्रपोज करते हुए कहा था-मुझे लगता है कि हमें अब शादी कर लेनी चाहिए।’ करीना के मुताबिक, सैफ ने यही बात उनसे लद्दाख में भी कही थी। लेकिन उस वक्त करीना को यह लगता था कि वह सैफ को अच्छी तरह से तो नहीं जानती हैं। वह उन्हें और भी ज्यादा जानना चाहती हैं।

लेकिन करीना की मानें तो ‘टशन’ के दौरान वह सैफ के प्यार में पूरी तरह गिरफ्तार होने लगी थीं। उन्हें सैफ बेहद चार्मिंग और केयरिंग भी लगने लगे थे। करीना ने बताया था कि लद्दाख और जैसलमेर में जब फिल्म की शूटिंग चल ही रही थी तो दोनों वक्त निकालकर बाइक राइड पर जाते थे।

ससुरालवालों के साथ करीना


यह तस्वीर भी करीना की शादी की हि है, जिसमें वह अपने दूल्हे सैफ के साथ-साथ ससुरालवालों संग पोज भी दे रही हैं। साथ में सारा और इब्राहिम भी नजर आ ही रहे हैं। (फोटो: Instagram)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *