शाहिद कपूर के Shooting से आने पर मीरा ने बेटे से कहा- पापा से चिपकना बंद करो, बेटे ज़ैन का जवाब सुनकर हैरान हो गई मीरा
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो अपने फॉलोवर्स के साथ जुड़ी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती हुई नजर आ जाती हैं। वहीं, हाल ही में मीरा का एक ऐसा ही पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में भी आ गया है। उन्होंने सोशल एकाउंट पर अपने बेटे ज़ैन के साथ एक बेहद ही जायदा क्यूट फोटो शेयर की है और इसके साथ ही शाहिद कपूर को लेकर मां-बेटे की खास बातचीत के बारे में भी बताया है।

मीरा राजपूत ने अपने बेटे जैद के साथ एक क्यूट फोटो भी शेयर की है, इस फोटो में मीरा के पीछे ज़ैन बैठे हुए भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो में मीरा अपने चेहरे पर हाथ रखे, पीछे की तरफ देखती हुई नजर आ रही हैं।

फोटो में मीरा ने फ्लॉरस कुर्ती भी पहनी हुई है और उनके हाथ में खूबसूरत घड़ी और खूबसूरत ब्रेसलेट दिख भी रहा है। फोटो में मां-बेटे की खूबसूरत बॉन्डिंग भी नजर आ रही है। यहां देखें मीरा के इंस्टा एकाउंट पर शेयर भी की गई तस्वीर-

कैप्शन में लिखी दिलचस्प बातचीत

इस फोटो के कैप्शन में मीरा ने जै़न के साथ हुई बातचीत भी शेयर की है। ये बातचीत तब हुई जब शाहिद अपने घर आ गए थे। वहीं, इसमें बेटे ज़ैन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीतता हुआ दिखाई दे रहा है। मीरा ने कैप्शन में लिखा- ‘ज़ैन अब पापा वापस आ ही गए हैं तो मुझसे चिपकना भी बंद करो… नहीं मम्मा अब मैं आपको और पापा दोनों को चिपकूंगा’।