कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव, लाल जोड़े में दुल्हन बनीं देखें Photos
‘इश्कबाज’ फेम मानसी श्रीवास्तव ने शादी कर ली है। 22 जनवरी को उन्होंने कपिल तेजवानी के साथ सात फेरे लिए। लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. अभिनेत्री की शादी में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उन्होंने ज्यादा सभा नहीं की. फिलहाल मानसी की शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मानसी श्रीवास्तव रेड जोड़ी में कमाल की लग रही हैं। लाइट जूलरी और हैवी लहंगे में एक्ट्रेस किसी मारवाड़ी दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. महारानी स्टाइल में डबल लेयर्ड गोल्डन नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और नथ के साथ मानसी ने इस लुक से दीपिका पादुकोण को पद्मावत से मात दी। दोस्तों की बात करें तो उनकी बैचलर पार्टी में सुरभि चंदना, श्रेनु पारिख, नेहा लक्ष्मी, मृणाल देशराज की टीम नजर आई।
मानसी भी अपनी शादी के दौरान गोल्डन कलर की कलीर पहने नजर आईं। वहीं कपिल तेजवानी ने भी डार्क ब्लू कलर की शेरवानी और गोल्डन कलर का साफा पहना हुआ था। शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन दोनों कातिल नजर आ रहे थे.
मानसी का पवेलियन पहुंचने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह दोस्तों और परिवार के साथ नजर आ रही हैं। साथ ही उन्हें फ्लाइंग किस दे रहे हैं। अभिनेत्री ने अपने सभी कार्यों का आनंद लिया है। उन्होंने अपने चेहरे की मुस्कान को गायब नहीं होने दिया।